School Holiday : स्कूली छात्रों को बड़ी राहत मिलने वाली है। अगले महीने से त्योहार का सीजन शुरू हो रहा है। स्कूली छात्र दशहरा की छुट्टी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वहीं कई राज्यों में छात्रों को लंबी छुट्टियों का लाभ मिलने वाला है। तेलंगाना स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार राज्य के सभी स्कूलों में 21 सितंबर से 3 अक्टूबर तक दशहरा का अवकाश रहेगा। कुल 13 दिन की छुट्टी मिलने के बाद 4 अक्टूबर से कक्षाएं फिर से शुरू होगी।
सभी स्कूलों में 21 सितंबर से 3 अक्टूबर तक दशहरा का अवकाश
छुट्टियों से पहले सभी स्कूलों को अपने फॉर्मेटिव एसेसमेंट परीक्षा पूरी करनी होगी। कक्षा फिर से शुरू होने के बाद छात्रों के योगात्मक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य पर रहेगा अवकाश
आंध्र प्रदेश में 24 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छुट्टी रहने वाली है। हालांकि इस अल्पसंख्यक संस्थानों में 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 6 दिन की ही छोटी-छुट्टी होगी। तेलंगाना सरकार ने 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी दफ्तर और बैंक में अवकाश घोषित किया है।
इस दौरान 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत होगी। जिससे घरों और सार्वजनिक पंडाल में गणेश प्रतिमा स्थापित की जाएगी। ऐसे में दुर्गा पूजा और गणेश पूजा के उपलक्ष पर इन दोनों राज्यों में लगभग 10 दिन और 13 दिन की छुट्टियों का लाभ छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में दुर्गा पूजा पर 3 से 4 दिन की छुट्टी का लाभ छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा।