IndiGo के सामने SpiceJet के निवेशकों का बुरा हाल, मेगा डील का दिखा असर

bhawna_ghamasan
Published on:

भारत का एविएशन सेक्टर फिलहाल में बेहद सुर्खियों में है इसकी वजह यह है कि एयरलाइन कंपनी इंडिगो एयरवेज के साथ 500 नए प्लेन की बिग डील के बाद कंपनी के शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली है सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान इंडिगो की पेरेंट कंपनी Interglobe Aviation Ltd के स्टॉक निशान पर कारोबार करते हुए 2439 रूपये के लेवल पर क्लोज हुए। मार्केट एक्सपर्ट उम्मीद जता रहा है की इस एयरलाइंस कंपनी का शेयर 3000 के स्तर पर जा सकता है। वहीं मार्केट की दूसरी बड़ी प्लेयर SpiceJet के शेयरों में निवेश करने वाले निदेशकों के बुरे दिन खत्म होते नजर नहीं आ रहे हैं।

एयरबस की डील से पड़ा शेयरों पर असर

इंडिगो के स्टॉक मंगलवार को 0.28 फीसदी की तेजी लेते हुए 2439 रूपये लेवल रूपये पर बंद हुए हैं। इंडिगो के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 2490 है। जबकि इसका 52 हफ्ते का लो लेवल 1511.75 रूपये है। दिन के कारोबार के दौरान यह शेयर 2490 रूपये के स्तर पर ओपन हुआ था। लेकिन कारोबार खत्म होते-होते इसमें मामूली गिरावट देखने को मिली। एयरबस के साथ 500 A320 एयरक्राफ्ट की डील के बाद एक्सपर्ट्स भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस शेयर के लिए 3000 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है।