इंदौर : नगर प्रतिनिधि
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की दिल्ली यात्रा को लेकर कहा जा रहा है कि बस नवदुर्गा आने का इंतजार करो। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के बाद कल दिल्ली में कयासबाजी चल रही है। यह भी कहा जा रहा है कि शिवराज अपने बदल भूपेंद्रसिंह को चाहते हैं। प्रदेश के उपचुनाव को लेकर भी खबरें आ रही हैं, वो भाजपा के पक्ष में नहीं हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का खेमा कह रहा है कि जब भी शिवराज दिल्ली जाते हैं तो इस तरह की बातें आती हैं। शिवराज ने तो प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश आने का न्यौता दिया है। नवदुर्गा में ही पता चलेगा।
ALSO READ: तालिबान पर बरपा क़तर के गुस्से का कहर, कहा- हमसे सीखो देश चलाना