Space X ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष सैर कर धरती पर सुरक्षित लौटे आम नागरिक!

Mohit
Published on:

फ्लोरिडा: पृथ्वी के तीन दिन तक चक्कर लगाने के लिए चार लोगों से साथ रवाना हुआ ‘स्पेसएक्स’ पृथ्‍वी की परिक्रमा करने के बाद सफलतापूर्वक धरती पर उतर गया है. फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरने वाला स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन रॉकेट भी सफलतापूर्वक समुद्र में नीचे उतर गया है.

स्‍पेसएक्‍स की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिनों तक पृथ्‍वी की परिक्रमा करेन के बाद स्‍पेसएक्‍स के ड्रैगन ने चारों अंतरिक्ष यात्रियों को फ्लोरिडा के तट पर अटलांटिक महासागर में सुरक्षित उतार दिया है.

ऐसा पहली बार हुआ है जब एक रॉकेट में मौजूद कोई भी व्यक्ति पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं रहा. ‘स्पेसएक्स’ के ‘ड्रैगन कैप्सूल’ में मौजूद दो पुरुष और दो महिलाओं ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से 100 मील ऊंचाई वाली एक कक्षा से दुनिया की परिक्रमा करते हुए तीन दिन बिताए.