मूक बधिर बच्चों ने साईन लैंग्वेज में गाया ” स्वत्छता का पंच” गाना, ऑन व्हील का भी हुआ शुभारंभ

Akanksha
Published on:

इन्दौर, दिनांक 28 नवम्बर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बताया गया कि, आज निगम में निगम के स्थाई, विनियमित, अस्थाई, संविदाकर्मी, मस्टर कर्मचारियों/श्रमिकों के वेतन एरियर, विभागीय जांच, समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति, विनियमितिकरण, नियमितिकरण आदि से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु निगम मुख्यालय पर कर्मचारी समस्या निवारण शिविर का शुभारंभ माननीय संभागायुक्त एवं प्रशासक डाॅ पवन कुमार शर्मा द्वारा आज सुबह दीप प्रज्वलन कर निगम प्रांगण में किया गया। शिविर के साथ ही स्वच्छता बैण्ड ऑन व्हील (रथ) का शुभारंभ एवं मुकबधिर बच्चों द्वारा साईन लेंग्वेज में गाये गए स्वच्छता के पंच गाने का लांचिंग भी किया गया। इसके साथ ही घर पर बच्चों को स्वच्छता के लिये ऑनलाइन जानकारी हेतु ‘‘स्वच्छता की पाठशाला का शुभारंभ भी किया गया।
उक्त शिविर में  प्रशासक एवं संभागायुक्त डाॅ0 पवन कुमार शर्मा, आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त एस.के.चेतन्य, देवेन्द्रसिंह, संदीप सोनी, श्रंगार श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र मकवाना, मोयरा सरिया के पवन सिंघानिया, सफाई मोर्चा के प्रताप करोसिया, महेश तोमर, महेश गोहर, हरिश नागर, उमाकान्त काले, राजेन्द्र यादव एवं समस्त उपायुक्त एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।


आयुक्त पाल ने बताया कि, कर्मचारी शिविर में निगम के स्थायी, विनियमित, अस्थाई, मस्टर श्रमिक, संविदा कर्मचारी और विशेषकर सफाई मित्रों को वेतन एरियर, विभागीय जांच, समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति, विनियमितिकरण, नियमितिकरण आदि से संबंधित समस्याओं में होने वाली कठिनाईयां तथा कर्मचारियों को अपनी सामान्य समस्याओं के लिये भटकना नही पडे या परेशान नही होना पडे इसलिये निगम में कर्मचारियों की समस्या का निवारण समय पर करने की दृष्टि से निगम द्वारा निगम मुख्यालय में पहली बार शिविर का आयोजन दिनांक 28, 29, 30 नवम्बर व 01 दिसम्बर तक किया जावेगा जिसके अन्तर्गत निगम के सफाई मित्र दिनांक 28 व 29 नवम्बर 2020 को प्रातः 12 से शाम 4 बजे तक तथा अन्य कर्मचारी अपनी समस्या से संबंधित प्रकरणो के निराकरण हेतु दिनांक 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर 2020 को प्रातः 12 से शाम 4 बजे तक समस्या का निवारण हेतु अपने आवेदन दे सकेंगे। कर्मचारियों द्वारा दिये गये आवेदन रजिस्टर में इन्द्राज कर उनका यथोचित निराकरण निर्धारित समयावधि में किया जावेगा। निगम से सभी अधिकारी व कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
आयुक्त पाल द्वारा यह भी कहा गया कि, कर्मचारियों की सामान्यतः बहूत सी समस्याऐं होती है। कर्मचारी जिन समस्या के लिए आवेदन देंगे उसका निराकरण संबंधित विभाग द्वारा तीन दिवस में किया जावे। जिस कर्मचारी की समस्या का निराकरण संबंधित विभाग द्वारा नही किया जावेगा या संबंधित विभाग को निराकरण करने में कोई परेशानी आती है तो उस कर्मचारी के आवेदन को मैं स्वयं देखकर निराकरण का प्रयास करुंगी।
इस मौक पर संभागायुक्त एवं प्रशासक डाॅ0 पवन कुमार शर्मा द्वारा कहा गया कि, जो भी कर्मचारी सफाई कार्य कर रहे है वह महत्वपूर्ण कार्य है। सभी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जो बधाई के पात्र है। निगम द्वारा सफाई में निरंतर नए नए प्रयोग किये जाते रहे है तथा सफल भी रहे है। कर्मचारियों से संबंधित समस्या का निराकरण जल्द ही होगा। अधिकतर कर्मचारियों की जीपीएफ एवं गे्रच्यूटी राशि की समस्या रहती है। जिन कर्मचारियों के अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी प्रकरण लंबित है उनकी अनुकम्पा नियुक्ति भी जल्द से जल्द प्रदान की जावें।
मुकबधिर बच्चों द्वारा साईन लेग्वेज में गाये गए ‘‘स्वच्छता के पंच‘‘
गाना लांच

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि, मुकबधिर बच्चों  द्वारा साईन लेंग्वेज में स्वच्छता का पंच पर गाये गए गान का लांचिंग भी उक्त कार्यक्रम में किया गया, जिससे मुकबधिर लोगो को साईन लेंग्वेज में स्वच्छता के पंच गाना समक्षकर जागरुकता आए। मूकबधिर बच्चे व नागरिक भी स्वच्छता में अपनी सहभागिता दे इस उद्देश्य से स्वच्छता क पंच गान का साईन लेंग्वेज में लांच किया गया।

स्वच्छता बैण्ड ऑन व्हील (रथ) का शुभारंभ

आयुक्त पाल द्वारा बताया गया कि, मोयरा सरिया द्वारा निगम को स्वच्छता बैण्ड ऑन व्हील (रथ) निगम को समर्पित किया गया। जिसे संभागायुक्त एवं प्रशासक डाॅ पवन कुमार शर्मा व अन्य द्वारा हरी झण्डी दिखाकर उक्त रथ को रवाना किया गया। रथ शहर के विभिन्न स्थानों, मार्गो, चैराहा, कालोनियों आदि स्थानों पर जाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति गीत संगीत के माध्यम से जागरुक करेगा।
इस मौके पर मोयरा सरिया के सिंघानिया ने कहा कि, विगत वर्ष भी मोयरा परिवार द्वारा निगम के साथ मिलकर वाॅटर हार्वेस्टिंग में सहयोग करते हुए काम किया था। इस वर्ष भी हम निगम के साथ मिलकर स्वच्छता के प्रति नागरिको में जनजागरुकता हेतु भाग ले रहे है। सिंघानिया द्वारा मोयरा परिवार की ओर से निगम अधिकारियों का अभिनंदन किया।

स्कूल के बच्चों हेतु स्वच्छता की पाठशाला का शुभारंभ

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बताया गया कि, करोनो के चलते स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चल रही है। स्वच्छता के प्रति जागरुकता हेतु ऑनलाइन क्लास में स्वच्छता की पाठशाला का विषय रखकर बच्चो में स्वच्छता के प्रति जागरुकता हो। इस हेतु स्वच्छता की पाठशाला विषय को सभी स्कूलों में चलाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को स्वच्छता की पाठशाला वीडियो की सीडी उपलब्ध करायी गई। यह विडियों हिन्दी एवं इंग्लिश दोनोे भाषा में उपलब्ध है। इस विडियों में आयुक्त द्वारा स्कूल के बच्चों से स्वच्छता के संबंध में प्रतियोगिता में भाग लेने भी कहा गया है।