इंदौर : प्रदेश सरकार के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी आज सुबह राठौर रॉयल्स ग्रुप द्वारा मुकुट मांगलिक भवन गुमास्ता नगर मैं आयोजित वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन करने आए। ग्रुप के सदस्यों ने उन्हें सेंटर और ग्रुप की गतिविधियों की जानकारी दी।सिलावट ने कहा कि राठौर रॉयल्स ग्रुप समाज के लिए जो काम कर रहा है, वह अद्भुत है। समाज के युवा जिस तरीके से आगे बढ़कर काम कर रहे हैं, उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। सिलावट ने मुकुट मांगलिक भवन में आम का पौधा भी लगाया।
— Advertisement —