Shraddha Kapoor Reaction: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल को थर्ड अंपायर द्वारा चौथे दिन आउट दिए जाने पर खासा विवाद बढ़ गया है। वहीं खुद गिल भी अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो के इस डिसीजन से खुश नहीं दिखे। उन्होंने मैच के बाद सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी निकाला और ग़ुस्से के चलते पोस्ट किया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई खेमा इससे बेहद ज्यादा सेटिस्फाई दिखा। इतना ही नहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बड़े क्रिकेटर्स ने भी इस कैच पर थर्ड अंपायर का सपोर्ट किया। जबकि भारत के पूर्व क्रिकेटर्स ने इस डिसीज को गलत ठहरा दिया।
वहीं अब आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री का क्रिकेट के साथ गहरा संबंध रहा है। बॉलीवुड से जुड़े स्टार्स क्रिकेट देखना और खेलना बेहद ज्यादा पसंद करते है। अभी हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला गया। ये मैच ऑस्ट्रेलियन टीम ने बड़ी सरलता के साथ जीत लिया और टेस्ट चैम्पियन बन गए। वहीं भले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर मैदान में ये मैच नहीं देख पायी लेकिन उन्होंने अपने घर पर मैच देखा। एक्ट्रेस इस बीच अंपायर को ताना देते हुए भी नजर आ रही हैं जिन्होंने शुभमन गिल को गलत आउट दे दिया था।
Also Read – आलिया भट्ट पर कमेंट करना शाहिद कपूर को पड़ा भारी, कह दी ऐसी बात, भड़क उठे फैंस, बोले…
दरअसल मैच के बीच शुभमन गिल का कैच कैमरन ग्रीन ने पकड़ा। लेकिन रिप्ले में दिखाया गया कि कैसे ग्रीन द्वारा कैच लपकते समय बॉल ग्राउंड को छूती हुई गई थी। इसे लेकर काफी कोहराम भी देखने को मिला और अंपायर के फैसले की निंदा भी की गई। स्वयं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी इस गलत डिसीजन से बेहद दुखी नजर आए। वहीं अब मैच का लुत्फ उठा रही श्रद्धा कपूर को भी ये बात जरा भी रास नहीं आई। उन्होंने काफी मजेदार तरीके में अंपायर के निर्णय पर ताना दिया।
अब आपको आगे बताते हैं कि आखिरकार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने ऐसा क्या कर दिया जिसके कारन उन्हें लाइमलाइट मिल रही हैं तो चलिए आपको बताते हैं, वास्तव में फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर छीले हुए बादाम लिए एक तस्वीर साझा की हैं , इसमें वे स्माइल करती हुई नजर आ रही हैं और अपने हाथ में लिए बादाम को दिखा रही हैं। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मैं, तीसरे अंपायर को बादाम खिलाते हुए।’ बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस मैच में शुभमन गिल का विकेट काफी क्रूशियल था और उनके विकेट ने टीम को बैकफुट पर पहुंचा दिया।