Asia Cup 2025 : क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और इस बार टूर्नामेंट यूएई के मैदान में खेला जाएगा।
भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। वहीं क्रिकेट प्रेमियों की सबसे बड़ी दिलचस्पी वाले मुकाबले भारत और पाकिस्तान के हैं। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 14 सितंबर को होने वाली है।
मैच के टाइम टेबल में बदलाव
पहले एशिया कप के मुकाबले भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होने थे। वहीं अब सभी मैच रात 8:00 बजे से खेले जाएंगे। बदलाव की मुख्य वजह यूएई की तेज गर्मी है। सितंबर में यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। खिलाड़ियों की सुरक्षा और कंडीशनिंग को ध्यान में रखते हुए समय आगे बढ़ाया गया है। ब्रॉडकास्टर को भी इस बदले हुए समय की जानकारी दे दी गई है।
टूर्नामेंट का फॉर्मेट और मेजबानी
इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। आधिकारिक तौर पर मेजबानी भारत को दी गई है लेकिन भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को देखते हुए मुकाबले पूरी तरह से यूएई में शिफ्ट किया गया है। टूर्नामेंट का एक भी मैच भारत में नहीं खेला जाएगा।
भारत के लीग स्टेज के मैच
- 10 सितंबर को भारत वर्सेस यूएई
- 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान
- वहीं तीसरे स्टेज में भारत को एक और मैच ओमान के खिलाफ खेलना होगा।
टीम इंडिया की जर्सी पर स्पॉन्सर का नाम रह सकता है खाली
हालांकि एशिया कप की शुरुआत में कुछ दिन बचे हैं लेकिन टीम इंडिया की जर्सी पर स्पॉन्सर का नाम नजर आना मुश्किल है। दरअसल बीसीसीआई ने नेशनल टीम की नई स्पॉन्सरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसकी आखिरी तारीख 16 सितंबर तय की गई है। ऐसे में लगातार सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस बार भारत एशिया कप बिना स्पॉन्सर के खेलने वाला है?
Dream11 का कांटेक्ट खत्म
भारत सरकार ने ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफार्म पर सख्ती दिखाई है। इसी के कारण बीसीसीआई और dream11 के बीच का कॉन्ट्रैक्ट समय से पहले ही खत्म कर दिया गया है। उन्हीं कानून के तहत न सिर्फ इन एप्स पर रोक लगाई गई है बल्कि इनके प्रचार प्रसार पर भी एक्शन लिया जाएगा। ऐसे में एशिया कप में टीम इंडिया की जर्सी पर स्पॉन्सर का नाम खाली रह सकता है।