Railway Employees : रेलवे कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर है। रेल मंत्रालय और देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बीच एक समझौता ज्ञापन के तहत अब रेलवे कर्मचारियों को बीमा कवरेज और बैंकिंग सुविधाओं में बड़ा लाभ मिलेगा।
कर्मचारियों और पेंशनर्स को क्या मिलेगा फायदा
अब रेलवे कर्मचारियों को एक करोड़ रुपए का उन्नत बीमा कवरेज मिलेगा। आकस्मिक हवाई दुर्घटना की स्थिति में 1.60 करोड़ रुपए का कवर मिलेगा। एक करोड़ रुपए तक का अतिरिक्त का रुपए डेबिट कार्ड के तहत दिया जाएगा। एसबीआई में वेतन खाता रखने वाले सभी रेलवे कर्मचारी बिना प्रीमियम दिए 10 लाख रुपए का कवरेज पा सकेंगे।
ऐसे मिलेगा लाभ
विकलांगता कवर के तौर पर स्थाई पूर्ण विकलांगता पर एक करोड़ रुपए मिलेंगे जबकि अस्थाई आंशिक विकलांगता पर 80 लाख रुपए तक का कवर मिलेगा। एसबीआई में खाता रखने वाले पेंशनर्स को 30 लाख रुपए तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलेगा।
खाताधारक रेल कर्मचारियों को पर्सनल होम लोन कवर और एजुकेशन लोन पर कम ब्याज दर मिलेगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होगी। प्रोसेसिंग फ्री में 50 से 100% की छूट, लाकर चार्ज पर 50% की छूट, खाता में लो बैलेंस रहने पर एसबीआई नेटवर्क पर एटीएम ट्रांजैक्शन अनलिमिटेड।
कर्मचारी कल्याण की दिशा में अहम कदम
करीब 7 लाख रेलवे कर्मचारी, जिनके वेतन खाते एसबीआई में है। इस समझौते से लाभान्वित होंगे। यह समझौता रेलवे कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी और मानवीय पहला माना जा रहा है। ग्रुप सी और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी इस पैकेज से बड़ी राहत पा सकेंगे।