सितम्बर महीने में 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा लंबी छुट्टी का लाभ, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज सहित आंगनबाड़ी केंद्र

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: September 2, 2025
School Holiday

Holiday : सितंबर 2025 परंपरा और त्योहार से भरा हुआ महीना साबित होने वाला है। गणेश चतुर्थी की धूम अभी जारी है। वही अभी इसी महीने ईद और टीचर्स डे के अलावा नवरात्रि-दुर्गा पूजा जैसे बड़े उत्सव आने वाले है।

कई मौके पर स्कूल कॉलेज सहित सरकारी दफ्तर में अवकाश रहेगा। कई राज्यों में लंबी छुट्टी की घोषण की गई है। जिसका लाभ स्कूली छात्रों सहित कर्मचारियों को मिलेगा।

सितंबर की प्रमुख छुट्टियां

  • 4 और 5 सितंबर को केरल में ओणम का त्यौहार मनाया जाएगा। ऐसे में इस दौरान पूरे राज्य में स्कूल कॉलेजों को बंद रखा जाएगा।
  • 5 और 6 सितंबर को ईद के मौके पर दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में स्कूलों कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है।
  • 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के बाद स्कूलों और कॉलेज में अवकाश की घोषणा की गई है।
  • 12 सितंबर को ईद के बाद के शुक्रवार के कारण जम्मू कश्मीर सहित कुछ राज्यों में अवकाश का प्रावधान किया गया है।
  • 22 से 30 सितंबर के बीच नवरात्रि और दुर्गा पूजा के कारण कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है पश्चिम बंगाल वसंत त्रिपुरा के अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, यूपी, एमपी और तेलंगाना जैसे राज्य में लंबी छुट्टी का लाभ दिया जाएगा।

इन दिनों पर साप्ताहिक अवकाश

इसके अलावा सितंबर महीने में 7 सितंबर को रविवार पर साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 14 सितंबर के अलावा 21 सितंबर और 28 सितंबर पर भी रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश होंगे। जिसके कारण स्कूल कॉलेजों को बंद रखा जाएगा।