आलिया भट्ट पर कमेंट करना शाहिद कपूर को पड़ा भारी, कह दी ऐसी बात, भड़क उठे फैंस, बोले…

Simran Vaidya
Published on:

Shahid Kapoor on Alia bhatt: आपको बता दें कि हिंदी फिल्म जगत के स्टार कबीर सिंह उर्फ़ शाहिद कपूर अभी हाल ही में दिए एक स्टेटमेंट को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। शाहिद कपूर इन दिनों फिर से सुर्ख़ियों में आ गए है। दरअसल अभी हाल में ही एक्टर की ‘ब्लडी डैडी’ रिलीज हुई हैं, जिसे लेकर वह लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस दौरान अभिनेता को बेहद ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी मौजूदा समय में शाहिद ने अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस आलिया भट्ट के जल्द मां बनने को लेकर स्टेटमेंट दिया था,जो इन दोनों ही स्टार्स के फैंस को जरा भी रास नहीं आया।

 

शाहिद कपूर ने आलिया के लिए कही ये बात

Shahid Kapoor:आलिया भट्ट के मां बनने पर यह कमेंट करना शाहिद कपूर को पड़ा  भारी, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल - Bloody Daddy Actor Shahid Kapoor Trolled  After He Says He Can

अभी हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में शाहिद से जब ये सवाल किया गया कि जब वो आलिया से मिलेंगे तो क्या करेंगे। जिसपर अभिनेता ने कहा, वो अभी मौजूदा समय में ही आलिया से मिले थे और उन्हें इस बात का जरा भी भरोसा नहीं हो रहा था कि वो एक मां हैं। उन्होंने अभिनेत्री आलिया के साथ काम करने के वक्त को याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने आलिया के साथ काम किया, तब वो महज 21 वर्ष की थी। शाहिद ने कहा, ‘जब आप किसी के साथ अत्यधिक पल गुजारते हैं और फिर आप बहुत समय तक आप उनसे नहीं मिलते, तब आपको लगता है कि वो वही हैं, आपको नहीं लगता कि उनके साथ इतना कुछ हुआ है।

बड़े दिन बाद आलिया से हुई मुलाकात

Shahid Kapoor Alia Bhatt: Latest News, Photos, Videos on Shahid Kapoor Alia  Bhatt - NDTV.COM

वहीं शाहिद कपूर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘जब आप किसी के साथ बेहद ज्यादा पल बिताते हैं और फिर आप उस शख्स से बहुत वक्त तक नहीं मिलते हैं, तब आपको लगता है कि वो वही हैं, आपको नहीं लगता कि उनके साथ इतना सब कुछ बदल चुका है।’

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए शाहिद

Shahid Kapoor commented on Alia Bhatt becoming a mother soon actor troll | आलिया  भट्ट् के जल्द मां बनने पर शाहिद कपूर ने कही ऐसी बात, भड़क उठे लोग, पत्नी  मीरा की

इसी के साथ आपको बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए इस प्रकार की टिप्पणी कहने पर एक्टर शाहिद कपूर को बेहद जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि कुछ फैंस उनके पक्ष में भी आए। लोगों ने उन्हें ये कहते हुए ट्रोल किया कि उनकी पत्नी मीरा राजपूत महज 21 वर्ष की आयु में ही मां बन गई थी। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जब दोनों ने विवाह किया था, तब मीरा 20 वर्ष की थी और शाहिद 34 वर्ष के थे। आलिया मीरा से महज एक साल बड़ी हैं।’यूजर्स न सिर्फ आलिया के लिए ऐसा बोलने पर फटकार लगा रहे हैं बल्कि मीरा राजपूत के मां बनने की उम्र भी याद दिला रहे हैं।