Site icon Ghamasan News

आलिया भट्ट पर कमेंट करना शाहिद कपूर को पड़ा भारी, कह दी ऐसी बात, भड़क उठे फैंस, बोले…

आलिया भट्ट पर कमेंट करना शाहिद कपूर को पड़ा भारी, कह दी ऐसी बात, भड़क उठे फैंस, बोले...

Shahid Kapoor on Alia bhatt: आपको बता दें कि हिंदी फिल्म जगत के स्टार कबीर सिंह उर्फ़ शाहिद कपूर अभी हाल ही में दिए एक स्टेटमेंट को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। शाहिद कपूर इन दिनों फिर से सुर्ख़ियों में आ गए है। दरअसल अभी हाल में ही एक्टर की ‘ब्लडी डैडी’ रिलीज हुई हैं, जिसे लेकर वह लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस दौरान अभिनेता को बेहद ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी मौजूदा समय में शाहिद ने अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस आलिया भट्ट के जल्द मां बनने को लेकर स्टेटमेंट दिया था,जो इन दोनों ही स्टार्स के फैंस को जरा भी रास नहीं आया।

 

शाहिद कपूर ने आलिया के लिए कही ये बात

अभी हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में शाहिद से जब ये सवाल किया गया कि जब वो आलिया से मिलेंगे तो क्या करेंगे। जिसपर अभिनेता ने कहा, वो अभी मौजूदा समय में ही आलिया से मिले थे और उन्हें इस बात का जरा भी भरोसा नहीं हो रहा था कि वो एक मां हैं। उन्होंने अभिनेत्री आलिया के साथ काम करने के वक्त को याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने आलिया के साथ काम किया, तब वो महज 21 वर्ष की थी। शाहिद ने कहा, ‘जब आप किसी के साथ अत्यधिक पल गुजारते हैं और फिर आप बहुत समय तक आप उनसे नहीं मिलते, तब आपको लगता है कि वो वही हैं, आपको नहीं लगता कि उनके साथ इतना कुछ हुआ है।

बड़े दिन बाद आलिया से हुई मुलाकात

वहीं शाहिद कपूर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘जब आप किसी के साथ बेहद ज्यादा पल बिताते हैं और फिर आप उस शख्स से बहुत वक्त तक नहीं मिलते हैं, तब आपको लगता है कि वो वही हैं, आपको नहीं लगता कि उनके साथ इतना सब कुछ बदल चुका है।’

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए शाहिद

इसी के साथ आपको बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए इस प्रकार की टिप्पणी कहने पर एक्टर शाहिद कपूर को बेहद जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि कुछ फैंस उनके पक्ष में भी आए। लोगों ने उन्हें ये कहते हुए ट्रोल किया कि उनकी पत्नी मीरा राजपूत महज 21 वर्ष की आयु में ही मां बन गई थी। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जब दोनों ने विवाह किया था, तब मीरा 20 वर्ष की थी और शाहिद 34 वर्ष के थे। आलिया मीरा से महज एक साल बड़ी हैं।’यूजर्स न सिर्फ आलिया के लिए ऐसा बोलने पर फटकार लगा रहे हैं बल्कि मीरा राजपूत के मां बनने की उम्र भी याद दिला रहे हैं।

Exit mobile version