CG Pre Deled Result 2025 जारी, इस डायरेक्ट लिंक से सबसे पहले देखें अपना परिणाम, कहीं आप चूक न जाएं!

CG Pre D.El.Ed Result 2025 जारी हो गया है। परीक्षा 22 मई को हुई थी, जिसमें 2.06 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की और मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है। काउंसलिंग प्रक्रिया अगस्त से शुरू हो सकती है। रिजल्ट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।

Shivam Kumar
Published:

छत्तीसगढ़ प्री डीएलएड (CG Pre D.El.Ed) परीक्षा 2025 का रिजल्ट आखिरकार जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने यह रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर अपलोड किया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर चेक कर सकते हैं।

फाइनल आंसर की भी जारी

CG Pre D.El.Ed 2025 की परीक्षा 22 मई को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी — पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12:15 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 तक। परीक्षा के बाद 10 जून को प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी, जिस पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गईं। इसके बाद अब फाइनल आंसर की और कंबाइंड मेरिट लिस्ट के साथ फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है।

रिजल्ट कैसे करें डाउनलोड?

सबसे पहले CG Vyapam की वेबसाइट पर जाएं: vyapamcg.cgstate.gov.in

‘Pre D.El.Ed Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें

नया पेज खुलेगा, यहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें

लॉगिन करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा

इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रख लें

2 लाख से ज्यादा हुए थे शामिल

इस साल करीब 2.83 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 2.06 लाख ने परीक्षा में हिस्सा लिया। अब जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं, उन्हें आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए तैयार रहना चाहिए।

कब होगी काउंसलिंग?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, काउंसलिंग प्रक्रिया अगले महीने (अगस्त 2025) से शुरू हो सकती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।