मुंबई : देश में बीते 11 दिनों से किसान आंदोलन जोर-शोर से चर्चाओं में बना हुआ है. भारत और किसानों के बीच किसानों के समस्याओं को लेकर अब तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है, इसके बाद भी किसान आंदोलन समाप्त नहीं हो सका है. न ही कोई हल अब तक निकल सका है. बता दें कि 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ पंजाब और हरियाणा के किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है.
5 दिसंबर को सरकार और किसानों की इस संबंध में बैठक हुई थी, हालांकि उसमें कोई हल नहीं निकल सका. इससे पहले 3 और 1 दिसंबर को भी किसानों और सरकार के बीच किसानों की समस्याओं को लेकर बैठकें हुई थी, हालांकि 5 दिसंबर की तरह ही ये दोनों बैठकें भी बेनतीजा रही थी. अब दोनों पक्ष 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे इस मुद्दे पर बात करेंगे और पूरी उम्मीद है कि इस बैठक में कोई हल अवश्य निकलेगा. हालांकि इससे पहले किसानों ने भारत बंद का ऐलान कर सरकार को चेता दिया है.
किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है और किसानों के इस भारत बंद को अब तक टीएमसी, कांग्रेस, टीआरएस, आम आदमी पार्टी सहित दर्जन भर विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिल गया है, वहीं अब भाजपा की पूर्व और महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने भी भारत बंद का समर्थन किया है.
शिवसेना के राज्यसभा सांसद और पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने भारत बंद का सोशल मीडिया के माध्यम से समर्थन किया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘देश के किसानों द्वारा पुकारे गए राष्ट्रव्यापी बंद को शिवसेना का समर्थन! किसान अन्नदाता हैं, इसलिए उनके प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी के नाते देश की जनता को भी किसानों के बंद में स्वेच्छा से हिस्सा लेना चाहिए. शिवसेना किसानों की मांगों और 8 दिसंबर के भारत बंद में उनके साथ है. जय हिंद!’