Shikhar Dhawan: फिर दिखेगा मैदान पर ‘गब्बर’ का जलवा, हिन्दुस्तान छोड़ इस देश के लिए क्रिकेट खेलेंगे शिखर धवन

Meghraj
Updated on:

Shikhar Dhawan : शिखर धवन, जो लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे, ने अगस्त 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। इसके बाद से उनके फैंस उन्हें फिर से मैदान पर देखने के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर अपील करते रहे हैं। अब शिखर धवन अपने फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं। उन्होंने विदेशी लीग में खेलने का निर्णय लिया है और अब वह नेपाल प्रीमियर लीग (NPL 2024) में खेलते हुए नजर आएंगे।

शिखर धवन नेपाल प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कर्णाली याक्स टीम का हिस्सा होंगे। इस खबर से उनके फैंस बहुत खुश होंगे, क्योंकि वे लंबे समय बाद अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मैदान पर खेलते हुए देख पाएंगे। नेपाल प्रीमियर लीग का पहला सीजन 30 नवंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी और कुल 32 मैच खेले जाएंगे। लीग का फॉर्मेट आईपीएल की तरह होगा, जिसमें नॉकआउट मुकाबले, एक एलिमिनेटर, दो क्वालीफायर और फाइनल मैच होंगे।

शिखर धवन ने एक वीडियो पोस्ट कर इस टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि की और फैंस को संदेश देते हुए कहा, “नमस्ते नेपाल, मैं नेपाल प्रीमियर लीग में खेलने के लिए आ रहा हूं। मैं कर्णाली याक्स के लिए खेलूंगा और नेपाल और वहां के लोगों से मिलने के लिए उत्साहित हूं। तैयार हो जाइए, क्रिकेट के नए रोमांच के लिए।” इस लीग में शिखर धवन के अलावा कई अन्य बड़े खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जैसे जेम्स नीशम, मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद, बेन कटिंग और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।