Bollywood: वैलेंटाइन वीक में धमाल मचा रही शाहिद-कृति की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने किया हैरान

ravigoswami
Published on:

शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया इस वैलंटाइन वीक में जबरदस्त परफाम कर रही है । हालांकि मूवी की एडवांस बुकिंग को देखकर लगा नहीं था कि फिल्म ज्यादा कमाल दिखा पाएगी लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन शुक्रवार को अच्छी शुरुआत के बाद शनिवार को रफ्तार पकड़ी। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अपने दूसरे दिन भारत में लगभग 9.65 करोड़ की कमाई की है।

पोर्टल के अनुसार, मूवी ने शुक्रवार को 6.7 करोड़ का कलेक्शन किया था, अब तक भारत में लगभग 16.35 करोड़ की कमाई कर चुकी है। उम्मीद है कि फिल्म मंगलवार को वैलेंटाइन डे 2024 तक अपनी रफ्तार बरकरार रखेगी।

फिल्म की स्टोरी की बात करें तो आर्यन के किरदार में शाहिद कपूर ने काफी अच्छा काम किया है। उनका मस्तमौला और रोमांटिक अवतार देखना काफी रिफ्रेशिंग था। सिफरा के रोल में कृति सेनन जमी हैं. बिना इमोशन का रोबोट बनना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने इस रोल को बखूबी निभाया है। शाहिद कपूर और कृति सेनन की केमिस्ट्री इस फिल्म में कमाल है। दोनों एक साथ जबरदस्त फिट होते हैं।

फिल्म में शाहिद और कृति के अलावा धर्मेंद्र, डिम्पल कपाड़िया, राकेश बेदीए राजेश कुमार, अनुभा फतेहपुरिया, आशीष वर्मा, ग्रूशा कपूर और राशुल टंडन ने अपने किरदारों को काफी अच्छे से निभाया है। सभी मजेदार अंदाज में दिखे हैं। फिल्म अमित जोशी और आराधना शाह द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह दोनों की पहली फिल्म है। इस फिल्म में अभिनेता धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया ने भी अभिनय किया है।