सेंसेक्स एक बार फिर 206 अंकों से टूटा, रिलायंस के शेयरों में गिरावट जारी

Share on:

वैश्विक बाजार से मिले संकेतो के बाद घरेलु शेयर मार्केट में अभी मंदी देखी गई। बुधवार को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बाजार की इस गिरावट को ऑटो, मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयर लीड कर रहे है। फिलहाल मार्केट में सेंसेक्स 48,100 और निफ्टी 14,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सुबह 9.33 बजे BSE का सेंसेक्स 206 अंक टूट कर 48,140.96 के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.68% तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज बीएससी पर 2,050 शेयरों पर कारोबार हो रहा है। जिस में 721 शेयर बढ़त और 1,238 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। मार्केट में हो रही चौतरफा बिकवाली के चलते लिस्टेड कंपनियों का कल मार्केट कैप 191.33 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

निफ्टी इंडेक्स भी बीते दिन 58 अंक लुढ़क कर 14,180.10 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में टाटा मोटर्स का शेयर सबसे ज्यादा 4.30% फिसलकर 267.15 पर कारोबार कर रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ IT कंपनी विप्रो का शेयर 2.66% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।