MP board : आ गया 10वीं का रिज़ल्ट, पहली बार 15 छात्रों को मिले पूरे अंक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 4, 2020
students-

भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मंडल, मप्र का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है । पहली बार 15 छात्रों को मिले पूरे अंक । इस साल परीक्षा के लिए कुल 9,01,427 छात्रों ने रजिट्रेशन करवाया था।  जिसमें कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 8,93,336 छात्र पेपर देने पहुंचे थे। इस बार  परीक्षा में 62.84 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं । जबकि ऐसा पहली बार  हुआ है जब  15 छात्र-छात्राओं को 300 में से 300 अंक मिले हैं  ।

इस बार परीक्षा में सागर जिले के गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने टॉप किया था. दोनों के 500 में से 499 अंक थे। रिज़ल्ट देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वैबसाइट  mpbse.nic.in पर देख सकते है। बता दें कि 10वीं परीक्षा 2 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित होनी थी । लेकिन 25 मार्च  को लगे लॉक डाउन के बाद के पेपर स्थगित कर दिये गए ।