Name Astrology : मनुष्य का नाम उसके जीवन का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है। नाम से ही व्यक्ति की पहचान होती है। इतना ही नहीं नाम व्यक्ति के स्वभाव और उसके जीवन पर गहरा असर डालता है। अगर जन्म के वक्त कुंडली मिलान कर सही अक्षर पर नाम रखा जाए तो जीवन में किसी भी तरह की कोई समस्या व्यक्ति को झेलने नहीं पड़ती है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है और कुछ भी नाम रख दिया जाता है तो वह व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर डालता है। उसकी वजह से उसके जीवन में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगती है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, नाम व्यक्ति के जीवन से जुड़े कई गहरे राज खोल देता है। उसके व्यक्तित्व से लेकर उसके जीवन की तमाम परेशानियों के बारे में सिर्फ नाम से ही पता लगाया जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसे अक्षर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे शुरू होने वाले नामाक्षर के लोग काफी भाग्यशाली माने जाते हैं। इनके जीवन में धन दौलत की कोई कमी नहीं होती है। ये जीवन के हर मुकाम को सफलता के साथ हासिल करते हैं। चलिए जानते हैं उस नामाक्षर के बारे में विस्तार से –

ये है वो एक नामाक्षर
अक्षर S
आज हम बात कर रहे हैं एस अक्षर के जातकों के बारे में ज्योतिषों के मुताबिक, अक्षर एस से शुरू होने वाले नाम के जातकों का जीवन काफी ज्यादा सुगम और खुशमय होता है। यह जातक लाइफ में खूब सारी चुनौतियों का सामना करते हैं, लेकिन उन चुनौतियों का डटकर सामना कर यह किसी भी तरह सफलता को हासिल कर ही लेते हैं। इन जातकों का जीवन धन दौलत से भरपूर होता है। इन्हें भाग्यशाली माना जाता है। भाग्य के मामले में यह सबसे आगे होते हैं। इन लोगों को कम मेहनत में ही अच्छा मुकाम हासिल हो जाता है।
Read More : Bollywood Story : ऐश्वर्या-शाहरुख की इस फिल्म ने हजारों शादियों पर लगवा दिया था ब्रेक, जानें मजेदार किस्सा
एस अक्षर के जातकों के पास काफी ज्यादा बुद्धि भी होती है, जिसका इस्तेमाल कर यह कई लोगों को अपने जाल में ले लेते हैं। व्यवहार के मामले में यह जातक थोड़े सख्त लेकिन दिल के नरम माने जाते हैं। इन जातकों में आलसी कूट-कूट के भारी होती है यह हर कार्य को करने से पहले आलस जरूर दिखाते हैं। इनका स्वाभाव चंचल होता है। हालांकि ये थोड़े दयालु भी होते हैं लेकिन कई जगहों पर ये अपना दिमाग नहीं लगाते हैं। कहा जाता है कि इस अक्षर के जातक दिल से काम दिमाग से ज्यादा सोचते हैं जिसकी वजह से इनके रिलेशनशिप में इन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।