सामने आया Lawrence Bishnoi गैंग का धमकी वाला वीडियो, बोले ‘माफी मांग लो नहीं तो मार देंगे’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 16, 2024

सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो पंजाबी सिंगर को धमकी दे रहे हैं। जिस तरह मुंबई में लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता को मौत के घाट उतारा गया उस घटना ने हर किसी को खौफ में डाल दिया।

सेलेब्स की सुरक्षा को लेकर इस मामले के बाद सवाल खड़ा हो गया। अब मशहूर पंजाबी सोनू ठुकराल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी दी जा रही है।

सामने आया Lawrence Bishnoi गैंग का धमकी वाला वीडियो, बोले 'माफी मांग लो नहीं तो मार देंगे'

साल 2023 के दिसंबर की ये घटना बताई जा रही है इस मामले में जब सोनू ने फरीदाबाद पुलिस को एफआईआर भी दर्ज कराई थी। पंजाबी सिंगर सोनू ठुकराल के साथ चिंताजनक घटनाक्रम हुआ।इस मामले से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल सोनू ठुकराल को धमकी देते हुए नजर आ रहा है।

वीडियो में अनमोल बिश्नोई कहता है कि हमारे दोस्तों के बारे में कुछ मत कहो वरना ठीक नहीं होगा। सोनू के पास इसके अलावा एक और वीडियो आया जिसमें पिस्तौल दिखाई जा रही है। साथ ही मोबाइल पर लिखा गया कि सोनू मोबाइल वापस कर दो नहीं दिल्ली आकर मार देंगे। या फिर माफी मांग लो।