32 MP के सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung का 5G फोन, जानें फीचर

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। फ़ोन यूजर और सैमसंग (Samsung) लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आपको बता दें कि, सैमसंग (Samsung) कंपनी ने में भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि, सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी (Samsung Galaxy A53 5G) एक 5जी फोन है। सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी (Samsung Galaxy A53 5G) में रिफ्रेश रेट 120hz का डिस्प्ले दिया गया है। आपको बता दें कि, हाल ही में इस फोन को ग्लोबल मार्किट में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद अब इस फोन को कंपनी ने भारत में भी लॉन्च कर दिया है।

ALSO READ: अब पेपरलैस बिजली बिल जारी करेगा MPPKVVCL, पीथमपुर से होगी शुरुआत

साथ ही आपको बता दें कि, सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी (Samsung Galaxy A53 5G) फोन में एक्सीनोस 1280 चिपसेट और 8 जीबी रैम तक रैम आपको मिलेगी। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी (Samsung Galaxy A53 5G) में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप किया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और इसमें चार-चार अलग-अलग कलर्स वेरियंट लॉन्च किये गए हैं। यह वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आता है और इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

ALSO READ: किन्नरों के साथ कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला ने देखी The Kashmir Files, कही ये बात

सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी (Samsung Galaxy A53 5G) की कीमत

साथ ही अब आगे इसकी कीमत की बात की जाए तो सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी की शुरुआती कीमत 34499 रुपये है। जिसमें आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा 35999 रुपये में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। आप इस फ़ोन को प्रीऑर्डर भी कर सकते है। यह स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री ऑर्डर कर सकते है। इनकी डिलिवरी 27 मार्च से शुरू होगी। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।