अब पेपरलैस बिजली बिल जारी करेगा MPPKVVCL, पीथमपुर से होगी शुरुआत

Piru lal kumbhkaar
Published on:
paperless electricity bill

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी(MP Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Compnay Limited MPPKVVCL) उपभोक्ताओं को हाइटेक सुविधाएं प्रदान कर रही है। मोबाइल पर उपभोक्ता सेवाओं को और बढ़ाते हुए अब अप्रैल से बिजली बिलों की पीडीएफ(PDF of electricity bills) भी प्रदान का जाएगी। बिजली कंपनी के 135 शहरों में सबसे पहले पीथमपुर(Pithampur) का पायलेट प्रोजेक्टर के लिए चयन हुआ है। यहां पेपरलैस बिजली बिल(paperless electricity bill) प्रदान किए जाएंगे। पीथमपुर शहर के सभी 18 हजार उपभोक्ताओं के बिजली बिल खातों से मोबाइल नंबर जोड़ दिए गए है।

मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर(MPPKVVCL MD Amit Tomar
) ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के लिए पीथमपुर शहर का चयन हुआ है। यहां अप्रैल से सभी बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर बिजली बिलों की पीडीएफ(PDF of electricity bills on mobile number) मिलेगी। जिन उपभोक्ताओं ने ई मेल एड्रेस दिए है, उन्हें ई मेल पर भी बिजली बिल मिलेगा।

must read: किन्नरों के साथ कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला ने देखी The Kashmir Files, कही ये बात

पीथमपुर में अप्रैल माह में पूर्ववत बिजली बिल वितरण व्यवस्था नहीं की जाएगी। यदि नई बिल व्यवस्था में किसी उपभोक्ता को कोई परेशानी आती है, तो बिजली वितरण केंद्र के कर्मचारी उनकी पूरी मदद करेंगे। यदि विशेष परिस्थिति में कोई बिजली वितरण केंद्र आकर बिल के प्रिंट की मांग करता है, तो उसके कम्प्यूटर से बिल प्रिंट प्रदान किया जाएगा। पीथमपुर में पेपरलेस बिजली बिल की व्यवस्था के लिए इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा, कार्यपालन यंत्री श्री टीसी चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।