Samantha Ruth Prabhu ने अपने ट्रोलर्स को धमकाया, कही यह बात

shrutimehta
Published on:

साउथ की फिल्म स्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) हमेशा ही खास चर्चा में रहती है। सामंथा रुथ प्रभु ने द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) में अच्छा काम करके सभी की तारीफ लूटी थी। सामंथा रुथ प्रभु के तलाक के बाद से ही वे काफी चर्चा में रहती है। साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ तलाक लेने के बाद से ही वे ट्रोलर्स (Trollers) के जाल में फंस गई है। तबसे ही वो किसी न किसी वजह से ट्रोल होती रहती है। सामंथा रुथ प्रभु के तलाक के बाद से उनके बोल्ड अंदाज़ ने लोगों को उनकी तरफ खिंचा है। उसके बाद फिल्म पुष्पा में बोल्ड डांस करके सभी की तारीफ लूटी है। अब फिर से ट्रोलर्स ने सामंथा रुथ प्रभु को अपना निशाना बनाया है, इसके बाद सामंथा रुथ प्रभु ने एक ट्वीट करके अपने ट्रोलर्स को चेतावनी दी है।

Samantha Ruth Prabhu: After signing two films, Samantha Ruth Prabhu to make  her web series debut in Telugu

Also Read – पति Saif Ali Khan को अकेला छोड़ बच्चों के साथ चली गई Kareena Kapoor, सामने आई बड़ी वजह

सामंथा रुथ प्रभु ने किया ट्वीट

द फैमिली मैन 2 की स्टार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपने ट्वीट में लिखा है – ‘मेरी चुप्पी को मेरा नज़रअंदाज़ करना मत समझना, मेरे शांत व्यवहार को ये मत समझना कि मैंने मंजूरी दे दी है। मेरे अच्छेपन को मेरी कमज़ोरी मत समझना।’ इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा – ‘मेरे विनम्र स्वभाव की एक्सपायरी डेट भी आ सकती है।’

सामंथा रुथ प्रभु का निशाना

सामंथा रुथ प्रभु के इस ट्वीट ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। एक्ट्रेस के फैंस उनसे सवाल कर रहें है कि आखिर ऐसा क्या हो गया है ? कुछ लोग तो ऐसा भी बोल रहे है कि ये ट्वीट उन्होंने अपने ससुराल वालों के लिए किया हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके कुछ फैंस उनको हिम्मत देकर बोल रहे की आगे बड़ो।

ट्वीट की वजह नागा चैतन्य की दूसरी शादी

आपको बता दें कि अभी नागा चैतन्य की दूसरी शादी की खबर सामंने आई है। हालांकि इसके बाद में नागा चैतन्य ने इस खबर को झूठी बताई थी। बात करे सामंथा रुथ प्रभु के काम की तो वे अभी विजय देवरकोंडा के साथ अपनी अगली फिल्म को लेकर बीजी है।

Also Read – तलाक के बाद Naga Chaitanya पड़ गए अकेले, इस लड़की से कर रहे दूसरी शादी