Special Ops Season 2: अब 18 जुलाई को होगा प्रीमियर, KK Menon की सीरीज का नया अपडेट

Alok Kumar
Updated:
Special Ops Season 2: अब 18 जुलाई को होगा प्रीमियर, KK Menon की सीरीज का नया अपडेट

Special Ops Season 2 : स्पाई थ्रिलर के दीवानों के लिए एक ताज़ा अपडेट है। केके मेनन स्टारर मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स सीजन 2 अब तय तारीख 11 जुलाई को नहीं, बल्कि 18 जुलाई 2025 को जियोसिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगी। रिलीज में बदलाव की खबर से भले ही दर्शक थोड़े निराश हुए हों, लेकिन खुशखबरी ये है कि सभी एपिसोड एक साथ रिलीज किए जाएंगे, यानी बिंज वॉचिंग के लिए अब और इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

केके मेनन ने खुद दी जानकारी

केके मेनन, जो सीरीज में रॉ अधिकारी हिम्मत सिंह के दमदार किरदार में नजर आते हैं, उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी और बाहरी परिस्थितियों की वजह से इस बदलाव का फैसला किया गया है। हालांकि, उन्होंने यह वादा भी किया कि दर्शकों को निराश नहीं किया जाएगा और सभी एपिसोड एकसाथ स्ट्रीमिंग पर उपलब्ध होंगे।

क्या है इस बार की कहानी?

स्पेशल ऑप्स 2: साइबर इस बार एक अलग ही लेवल की जासूसी कहानी लेकर आ रही है। यह सीजन डिजिटल टेररिज्म और साइबर युद्ध के बढ़ते खतरे को लेकर तैयार किया गया है। सीरीज में जियो-पॉलिटिकल पृष्ठभूमि के साथ यह दिखाया जाएगा कि कैसे एक मूक दुश्मन डिजिटल दुनिया में छिपा होता है और एक पूरा राष्ट्र उसके निशाने पर होता है। हिम्मत सिंह और उनकी टीम को इस दुश्मन से मुकाबला करना है, जहां सिर्फ हथियार नहीं, टेक्नोलॉजी ही सबसे बड़ा हथियार बन जाती है।

दमदार स्टारकास्ट और प्रोडक्शन टीम

नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस सीरीज को फ्राइडे स्टोरीटेलर्स ने प्रोड्यूस किया है। पहली बार 2020 में लॉन्च हुए इस फ्रेंचाइज़ी के इस नए अध्याय में आपको देखने को मिलेंगे:

  • केके मेनन (हिम्मत सिंह)
  • प्रकाश राज
  • विनय पाठक
  • ताहिर राज भसीन
  • करण टैकर
  • सैयामी खेर
  • मुज़म्मिल इब्राहिम
  • गौतमी कपूर
  • परमीत सेठी
  • काली प्रसाद मुखर्जी

ये सभी कलाकार इस हाई-टेक थ्रिलर की कहानी को और भी रोमांचक बनाने वाले हैं।

कहां और कब देख सकते हैं?

स्पेशल ऑप्स सीजन 2 अब 18 जुलाई 2025 से जियोसिनेमा पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। खास बात ये है कि इस बार सभी एपिसोड एक साथ रिलीज होंगे, जिससे दर्शकों को इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।