
Big Boss 19 : बिग बॉस 19 का इंतज़ार जबरदस्त रूप से बढ़ रहा है, लेकिन अभी तक मेकर्स की ओर से कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है और न ही कोई कंटेस्टेंट फाइनल हुआ है। बावजूद इसके, मीडिया रिपोर्ट्स में कई नामचीन चेहरों की चर्चा तेज़ी पकड़ चुकी है। आइए जानते हैं—कौन-कौन से सितारे इस बार बिग बॉस के घर में दस्तक दे सकते हैं।
राम और गौतमी कपूर

टेलीविजन के चर्चित कलाकार राम कपूर अपनी ऑन-स्क्रीन फेमस को-स्टार और पत्नी गौतमी कपूर के साथ इसमें शामिल हो सकते हैं। रियल लाइफ की केमिस्ट्री को घर के अंदर देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प रहेगा।
अपूर्वा मुखीजा (The Rebel Kid)
‘India’s Got Talent’ से मशहूर हुईं The Rebel Kid अपूर्वा मुखीजा को शो का हिस्सा बनाने की योजना है। सोशल मीडिया पर उनकी मजबूत फैनबेस को देखते हुए, यह कदम फिल्माया जा रहा है।
गौरव तनेजा (Flying Beast)
यूट्यूबर और फिटनेस एक्सपर्ट गौरव तनेजा, जिन्हें लोग ‘Flying Beast’ के नाम से जानते हैं, बिग बॉस की संभावित लिस्ट में शामिल हैं। उनका एनर्जेटिक व्यक्तित्व शो को और दिलचस्प बना सकता है।
खुशी दुबे
‘आशिकाना’ शो की युवा चेहरा खुशी दुबे, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है, उनकी भी एंट्री की चर्चा सोशियल मीडिया पर हो रही है। यह युवा प्रतिभा फ्रेशनेस ला सकती है।
आशीष विद्यार्थी
बॉलीवुड के वेटरन आशीष विद्यार्थी—जो हाल ही में ‘The Traitors’ में नजर आए थे—उनका ठहराव और गंभीर व्यक्तित्व बिग बॉस घर के माहौल में एक नया रंग भर सकता है।
लता सबरवाल
‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ की चर्चित एक्ट्रेस लता सबरवाल, जो हाल ही में अपने पति संजीव से अलग हुईं, उन्हें भी शो में देखा जा सकता है। उनके निजी जीवन की जटिलाओं से शो को नॉलेज एपिसोड मिल सकते हैं।
अनीता हसनंदानी और अलीशा पंवार
‘नागिन’, ‘ये है मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी संभावित लिस्ट में शामिल हैं। इसके साथ ही ‘इश्क में मरजावां’ और ‘नाथ’ फेम अलीशा पंवार की एंट्री की भी चर्चा चल रही है।
मुनमुन दत्ता
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘बबिता जी’ के रूप में लोकप्रिय मुनमुन दत्ता को भी बिग बॉस 19 में अप्रोच किया गया है। उनकी ग्लैमरस एंट्री से शो को और भी कंपीटिटिव बना सकती है।
हालांकि ये सभी कंटेस्टेंट्स अभी कन्फर्म नहीं हैं, लेकिन जैसे-जैसे शो के प्रीमियर की डेट नजदीक आएगी, मेकर्स की तरफ़ से ऑफिशियल ऐलान भी देखने को मिलेगा। फिलहाल—बिग बॉस 19 के घर में होने वाले ड्रामा, ट्विस्ट और सितारों को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर बना हुआ है।