ऐश्वर्या संग तलाक की खबरों पर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, कहा – आप मेरी जिंदगी नहीं जी रहे…

अभिषेक बच्चन जल्द शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिषेक विलेन के किरदार में दिखेंगे और यह किरदार उनके करियर में एक नया मोड़ बन सकता है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Abhishek Bachchan on Divorce : बॉलीवुड के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल्स में शुमार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर बीते साल से लगातार तलाक की अफवाह सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट गलियारों में जोर पकड़ रही है। हालांकि दोनों में से किसी ने इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने इन अफवाहों पर अपनी खामोशी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।

अभिषेक बच्चन ने इन अफवाहों पर बेहद ही भावुक प्रतिक्रिया दी है। ई टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में अभिषेक ने साफ शब्दों में कहा कि मैं इन चीजों से परेशान हूं। आप मेरी जिंदगी नहीं जी रहे हो। आपको नहीं पता सब पढ़ने के बाद कैसा महसूस होता है। जब आपके पास एक परिवार होता है तो इस तरह की बातें उन परिवार के लोगों पर भी असर डालती है।

बेहद ही भावुक प्रतिक्रिया 

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 20 अप्रैल 2007 को एक निजी समारोह में हुई थी। इनकी जोड़ी को बॉलीवुड की रॉयल जोड़ी कहा जाता है और दोनों की एक बेटी आराध्या भी है। अभिषेक ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने मजबूत है। ऐसे शब्द अंदर तक चोट पहुंचाते हैं और जब आपके परिवार में आपकी बेटी हो तो यह और भी कठिन होता है।

परिवार के लिए जिम्मेदार रहना

हम अगर कुछ क्लियर भी करें तो लोग इसका मतलब बदलकर ही समझने की कोशिश करेंगे। सब जानते हैं की नेगेटिव खबरें ज्यादा बिकती है। लोगों को सच्चाई से नहीं मसाले से मतलब होता है लेकिन हमें अपने रिश्ते के लिए नहीं अपने परिवार के लिए जिम्मेदार रहना होता है।

किंग में विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं अभिषेक 

अभिषेक बच्चन जल्द शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिषेक विलेन के किरदार में दिखेंगे और यह किरदार उनके करियर में एक नया मोड़ बन सकता है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अभिषेक बच्चन अपने रिश्तों पर खुलकर बोलने से बचते हैं लेकिन इस बार दी गई प्रतिक्रिया में उनके शब्द से ही स्पष्ट है कि उन्होंने लोगों से भावुक अपील की है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दे।