इंदौर। भवन अधिकारी श्री अश्विन जनवदे ने बताया कि आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा अवैध निर्माण होने पर नियमानुसार रिमूव्हल कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिये गये थे, उक्त निर्देश के क्रम में आज झोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 41 मित्रबंधु नगर में अवैध निर्माण के विरूद्ध रिमूव्हल कार्यवाही की गई। रिमूव्हल कार्यवाही के भवन अधिकारी श्री अश्विन जनवदे, भवन निरीक्षक श्री वैभव देवलासे व अन्य उपस्थित थे।
भवन निरीक्षक श्री वैभव देवलासे ने बताया कि झोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 41 मित्रबंधु नगर में भवन स्वामी मेहरबानसिंह छतरसिंह चंदेल द्वारा 30 बाय 50 के प्लॉट पर बिना अनुमति के 10 बाय 50 के 3 बंगले का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा एक पोकलेन व 1 जेसीबी के माध्यम से अवैध निर्माण को रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।