Ranveer Singh ही बनेंगे शक्तिमान’, निर्देशक का नाम हुआ तय

shrutimehta
Published on:
Ranveer Singh

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म प्रोडक्शन कंपनी सोनी पिक्चर्स की इस भारतीय मेगा बजट फिल्म ‘शक्तिमान’ में लीड रोल के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का नाम ही फाइनल है और फिल्म के निर्देशक का नाम भी प्रोडक्शन कंपनी ने तय कर लिया है। इस फिल्म की पूरी तैयारी को बहुत ही गोपनीय रखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि ‘शक्तिमान’ का किरदार अपनी फिल्म में दिखने से पहले ‘स्पाइडरमैन’ फिल्म में भी देखा जा सकता है।

Also Read – हाई थाई स्लिट ड्रेस पहन Sara Ali Khan ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, कैमरे में कैद हुआ सिजलिंग लुक

मुकेश खन्ना

Also Read – Anupam Kher का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हो जाएंगे दंग, आज भी करते है ऐसा काम

तीन फिल्मों के लिए हुआ करार

दूरदर्शन के सबसे ज्यादा लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनाने के अधिकारों का सौदा इसके निर्माताओं में से एक मुकेश खन्ना के साथ अरसा पहले सोनी पिक्चर्स कर चूका है। मुकेश खन्ना खुद भी बता चुके हैं कि इस किरदार पर तीन फिल्में बनाने को लेकर उनकी सोनी पिक्चर्स से डील हो चुकी है। अब सोनी पिक्चर्स ये सोच रहा है कि क्या इस किरदार को अपनी व्यक्तिगत पहचान के साथ ही परदे पर दिखाया जाए या स्पाइडरमैन और वेनम की एक साथ आने वाली अगली फिल्म में इस किरदार की हल्की सी झलक को दिखा दिया जाए।