बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट राखी सावंत आए दिन सुर्खियों में रहती है। वह अक्सर अपने बोल्ड अंदाज़ और पसर्नल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती है। आए दिन वह अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती है। इन दिनों वह अपने बॉलीवुड से हॉलीवुड में एंट्री को लेकर जबरदस्त चर्चाओं में है। हाल में उन्होंने ऐलान किया कि वह अब ‘हॉलीवुड’ में एंट्री करने जा रही हैं। अपने ट्रांसफॉर्मेशन का उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो लोगों को हैरान कर रहा है हैं।
आपको बता दे, एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने रीफेस एप का इस्तेमाल करते हुए दूसरी एक्ट्रेस के चेहरे से खुद का चेहरा बदल देती है। दरअसल, कई बॉलीवुड ऐक्ट्रेस के साथ ऐसा करने के बाद अब राखी ने हॉलीवुड की तैयारी कर ली है। ऐसे में इस बार फिर उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ‘प्रोमिसिंग यंग वुमेन’ की एक्ट्रेस कैरी मुलिगन के वीडियो में चेहरा बदला है। ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/p/CO5CGjBn5CY/
उन्होंने हॉलीवुड के कुछ पॉपुलर किरदार पर खुद को डीपफेक किया हुआ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए राखी ने लिखा है कि हॉलीवुड मैं आ गई हूं। इसके साथ उन्होंने हैशटैग के साथ नर्स राखी और राखी सावंत लिखा है। इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमैंट्स करते हुए लिखा है कि आप सच में हॉलीवुड को डिसर्व करती हो, आपका फेस हॉलीवुड के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। वहीं दूसरे यूजर को राखी का नर्स वाला अवतार पसंद आया.इससे पहले भी राखी ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि मैं हॉलीवुड में अगर काम करूंगी तो कैसा लगेगा।