इंदौर। बिजली के जितने भी बिल जारी किए जाए, वे सही रीडिंग के आधार पर ही हो। फोटो मीटर रीडिंग की गुणवत्ता में और सुधार लाए जाए। चुनाव वाले क्षेत्रों में जहां भी निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र बनाए है, वहां बिजली की उचित व्यवस्था की जाए।
उक्त निर्देश मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने दिए। वे मंगलवार को इंजीनियरों की बैठक में संबोधित कर रहे थे। तोमर ने कहा कि बिजली इंजीनियर व कर्मचारी राजस्व संग्रहण लक्ष्य आधारित करे एवं पांच दिनों में इसकी जानकारी दे, ताकि उत्तरोत्तर प्रगति व्य़वस्थित हो पाए। तोमर ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य किया जाए। प्रबंध निदेशक तोमर ने हवा बंगला, मालवा मिल, इलेक्ट्रानिक काम्प्लेक्स, ओपीएच साउथ , ओपीएच ईस्ट, सुभाष चौक जोन के प्रभारी को कार्य में सुधार के लिए चेताया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल जारी है, अतः अस्पतालों की बिजली वितरण व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान निदेशक मनोज झंवर, कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे, अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरएस खत्री, शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव, इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा आदि ने भी विचार रखे।