16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘Romeo S3’ दमदार एक्शन में नजर आएंगे ठाकुर अनूप सिंह

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: May 13, 2025
Movie "Romeo S3"

Movie “Romeo S3” : बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों की फेहरिस्त में एक नया नाम जुड़ने जा रहा है ‘रोमियो एस3’। इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अनुभवी फिल्ममेकर गुड्डू धनोआ। गुड्डू अपने तेज़-तर्रार नैरेटिव और हाई-ऑक्टेन स्टंट सीक्वेंस के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में दर्शकों को एक्शन, थ्रिल और इमोशन का दमदार कॉम्बिनेशन मिलेगा।

गुड्डू धनोआ निर्देशित फिल्म ‘रोमियो एस3’ एक एक्शन फिल्म होने वाली है। फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पुलिस ऑफिसर के रोल में ठाकुर अनूप सिंह हैं। वहीं इस फिल्म की हीरोइन पलक तिवारी हैं। यह फिल्म 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आइये इस फिल्म के लीड एक्टर ठाकुर अनूप सिंह से जानते हैं कि उनके लिए ‘रोमियो एस3’ क्या मायने रखती है, और कैसे उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण रोल के लिए खुद को तैयार किया है।

1. ‘रोमियो S3’ में आपके किरदार ने आपको कैसे आकर्षित किया?

संग्राम सिंह शेखावत का किरदार काफी अलग और लेयर्ड है, यही बात मुझे इसमें सबसे अच्छी लगी। पहली बार मैं किसी हिंदी फिल्म में लीड रोल कर रहा हूं, और वो भी लॉन्च प्रोजेक्ट में, तो ज़िम्मेदारी भी बड़ी थी।

Movie "Romeo S3"

2. गुड्डू धनोआ के साथ पहली बार काम करने का अनुभव कैसा रहा?

गुड्डू सर के साथ काम करना मेरे लिए एक बड़ा मौका था। वो इतने तजुर्बेकार डायरेक्टर हैं, और हर सीन की बारीकी पर ध्यान देते हैं। उन्होंने मुझे हर स्टेप पर गाइड किया, और उनके साथ काम करके बहुत मजा आया।

3. क्या इस किरदार को निभाना आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहा?

हां, किरदार के लिए एक खास बॉडी चाहिए थी, तो मुझे फिटनेस और डाइट का काफी ध्यान रखना पड़ा। ऊपर से मेरी एपेंडिक्स की सर्जरी भी हुई थी, जिससे ये रोल निभाना और भी मुश्किल हो गया था।

Movie "Romeo S3"

4. आप हिंदी और साउथ दोनों इंडस्ट्री में काम करते हैं, तो एक्टिंग स्टाइल कैसे बदलते हैं?

मैंने अब तक कई तरह के रोल किए हैं, और इस फिल्म का किरदार उनमें से कई का मिला-जुला रूप है। अगर लोगों ने मेरा पुराना काम पसंद किया है, तो मुझे यकीन है कि ये रोल भी उन्हें अच्छा लगेगा।

Romeo S3

5. आपके किरदार की चाल-ढाल और स्टाइल काफी अलग दिखती है। इस पर आपने कितना काम किया?

फिल्म में मैं दो अलग-अलग किरदार निभा रहा हूं—एक ड्रग पेडलर और एक पुलिस ऑफिसर। इसलिए मैंने दोनों की बॉडी लैंग्वेज, बोलने का तरीका और स्टाइल को अलग दिखाने पर खूब मेहनत की, जो फिल्म में साफ नजर आएगा।

6. फिल्म में बहुत एक्शन है, आपने खुद से स्टंट किए हैं, उसकी तैयारी कैसे की?

हां, फिल्म में खूब एक्शन है और वो इमोशन से जुड़ा हुआ है। सारे एक्शन सीन टीनू वर्मा ने डिजाइन किए हैं, जो जबरदस्त टेक्नीशियन हैं। और हां, जितने भी स्टंट हैं वो मैंने खुद किए हैं, कोई बॉडी डबल नहीं लिया।

7. इस फिल्म से आप दर्शकों को क्या संदेश देना चाहते हैं?

मैं चाहता हूं कि लोग हमारी पुलिस और न्याय व्यवस्था की इज्जत करें। फिल्म में उसी ताकत और जज़्बे को दिखाया गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखें और हमें अपना प्यार दें।

Movie "Romeo S3"

8. पलक तिवारी के साथ आपकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कैसी रही?

पलक के साथ काम करना मजेदार रहा। वो काफी एनर्जेटिक हैं और जैसी उनकी किरदार है, असल ज़िंदगी में भी वो वैसी ही हैं। उन्होंने फिल्म में बहुत मेहनत की और हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी बहुत अच्छी रही।