पूर्व कांग्रेस विधायक डग्गीराजा हुए गिरफ्तार, सामने आई ये बड़ी वजह

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 13, 2025
MP News

मध्य प्रदेश के चंदेरी से कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर यादव समाज के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान देने का आरोप है।

एक वायरल वीडियो में चौहान यह कहते नजर आए कि “एक गोली से छह-छह यादव मरेंगे”, जिससे समाज में गहरा आक्रोश फैल गया। वीडियो रविवार रात का बताया जा रहा है, जिसकी शिकायत पर लगभग 35 यादव समाज के लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई थी।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

एसपी विनीत कुमार जैन के अनुसार, पुलिस मंगलवार सुबह से ही चौहान के निवास पर निगरानी कर रही थी। जैसे ही उन्होंने घर से बाहर निकलने की कोशिश की, पुलिस ने उनका पीछा किया और शिवपुरी जिले के बामोर कला थाना क्षेत्र के बरतूला गांव से उन्हें पकड़ लिया। अब उन्हें ग्वालियर स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

वीडियो में सुनाई दी धमकी भरी भाषा

वायरल वीडियो में चौहान यादव समाज को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक और उकसाने वाली भाषा का प्रयोग करते नजर आए। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि वे किसी से डरते नहीं, यहां तक कि सिंधिया से भी नहीं। चौहान की बातों से यह संकेत मिला कि वे तीन प्रमुख जातियों – यादव, लोधी और ठाकुर के बीच तनाव भड़काना चाहते थे।

माफी और सफाई का दौर

विवाद बढ़ने के बाद चौहान ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी और कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने दावा किया कि वह यादव समाज का हमेशा सम्मान करते आए हैं और जो विवादित बयान सामने आया है, वह वास्तव में उनके नहीं बल्कि बली सिंह नामक व्यक्ति के थे। उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत के दौरान गलती से वह शब्द उनके मुंह से निकल गए।

यादव समाज इस मामले में पुलिस द्वारा दर्ज की गई साधारण धाराओं से असंतुष्ट है। इसको लेकर सोमवार को श्रीकृष्ण संस्थान में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें 15 मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया गया है। समाज की मांग है कि चौहान के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए ताकि ऐसी भाषा और सोच पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो सके।

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सतर्क

चंदेरी और आसपास के इलाकों में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी तरह की हिंसा या अव्यवस्था को रोका जा सके।