एमपी के इन 38 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान की भी चेतावनी

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 13, 2025
MP Weather

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, और इसका कारण तीन एक्टिव मौसम सिस्टम हैं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन। इन सिस्टम्स की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-बारिश का दौर जारी है। सोमवार को भी मौसम ने पलटते हुए कई जिलों में बदलाव देखा, और मंगलवार को भी यह बदलाव जारी रहने की संभावना है।

प्रदेश के 7 संभाग के 38 जिलों में मौसम विभाग ने आंधी-बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। इनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, श्योपुर, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा शामिल हैं।

उत्तरी मध्यप्रदेश में बढ़ेगी गर्मी

एमपी के इन 38 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान की भी चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, 16 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि, जिन जिलों में ये सिस्टम्स एक्टिव नहीं होंगे, वहां गर्मी में वृद्धि हो सकती है। खासकर उत्तरी इलाकों जैसे ग्वालियर और चंबल में आंधी-बारिश के साथ-साथ गर्मी का भी असर जारी रहेगा।

मौसम में बदलाव का कारण

मौसम में हो रहे बदलाव के बारे में सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में सक्रिय तीन मौसम सिस्टम्स की वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। इनकी वजह से प्रदेश में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि, 16 मई के बाद गर्मी का असर फिर से बढ़ सकता है।

MP Weather Forecast : आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

  • 14 मई : 14 मई, बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदलेगा। इनमें प्रमुख रूप से छिंदवाड़ा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, सीहोर, शाजापुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अशोकनगर, गुना, विदिशा, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, आगर-मालवा, राजगढ़ में आंधी चलने के साथ-साथ बारिश की संभावना है।
  • 15 मई : 15 मई, गुरूवार को बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, हरदा, देवास, सीहोर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, आगर-मालवा, धार, शाजापुर, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, मंडला और बालाघाट में मौसम में और भी बदलाव आएगा। इन जिलों में तेज आंधी, बादल और बारिश की संभावना बनी रहेगी।
  • 16 मई: 16 मई, शुक्रवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। नरसिंहपुर, दमोह, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, भोपाल, उज्जैन, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना में आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है।

MP Weather Update
एमपी के इन 38 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान की भी चेतावनी
एमपी के इन 38 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान की भी चेतावनी एमपी के इन 38 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान की भी चेतावनी