राशन कार्डधारकों के लिए राहत भरी खबर, एक साथ मिलेगा 3 महीने का फ्री राशन, सरकार ने दिए निर्देश

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: May 13, 2025
Ration Card free ration

Ration Card Benefit : राशन कार्ड धारकों के लिए राहत वाली खबर है। उन्हें मुफ्त राशन वितरण के साथ ही राशन कार्ड धारकों को एक बड़ी राहत दी जा रही है। अब उन्हें 3 महीने का अनाज एक साथ एक ही महीने में दिया जाएगा।

खाद्यान्न के अग्रिम उठाव और लाभार्थियों में वितरण की अनुमति

मानसून को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है। ऐसे में राशन कार्ड धारकों के लिए यह किसी राहत से कम नहीं है। उप मुख्यमंत्री द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आने वाले मानसून को देखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिए जाने वाले खाद्यान्न के अग्रिम उठाव और लाभार्थियों में वितरण की अनुमति दी है।

आदेश जारी

ऐसे में खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को अगस्त 2025 तक के लिए आवंटित किए जाने वाले खाद्यान्न का उठाव 30 मई तक पूरा कर लिया जाए। बिहार खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में राशन कार्ड से आधार को लिंक करने के लिए समय सीमा को 30 जून तक बढ़ा दिया है। ऐसे में राशन कार्ड धारक 30 तारीख तक आधार सीडिंग का कार्य पूरा करें वरना उनके नाम राशन कार्ड से विलुप्त किया जा सकते हैं।

MP-UP में भी मिलेगा एक साथ तीन महीने का राशन 

वहीं केंद्र के आदेश के बाद मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी राशन कार्ड धारकों को 3 महीने का एडवांस राशन देने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में खाद्य और आपूर्ति विभाग में सभी जिला कलेक्टर को जून जुलाई और अगस्त के राशन एक साथ देने के निर्देश दिए हैं। विभाग द्वारा 21 मई से राशन कार्ड धारकों को राशन देना शुरू किया जा सकता है।

वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक साथ 3 महीने के राशन देने की तैयारी शुरू हो गई है। भारत सरकार जून जुलाई और अगस्त का खाद्यान्न मई महीने में ही कोटेदारों को वितरित करने का आदेश दे चुकी है। इसके तहत योगी सरकार आवंटन होने के बाद खाद्यान्न वितरण करने और राशन कार्ड धारकों को राशन देने के निर्देश दे सकते हैं।