Mohan Cabinet Meeting Decision : मंगलवार को हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की गई है। जंगली हाथियों के प्रबंधन के लिए ग्रामीणों को शिक्षित करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ गेहूं खरीदी को लेकर चर्चा की गई है। इतना ही नहीं 16 मई को इंदौर में रीजनल ग्रोथ कॉन्क्लेव के आयोजन पर भी विस्तार से चर्चा की गई है।
एमपी और महाराष्ट्र के ज्योतिर्लिंगों को एक दूसरे से जोड़े जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी

कैबिनेट बैठक में हुए फैसले की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एमपी और महाराष्ट्र के ज्योतिर्लिंगों को एक दूसरे से जोड़े जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था। जिस पर चर्चा के बाद इसे मंजूरी दी गई है।
77.74 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदी
कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 5 मई तक राज्य के 3475 खरीदी केंद्र पर 9 लाख किसानों से गेहूं की खरीदी की गई है। अब तक 77.74 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। जिनमें से 74.42 लाख मीट्रिक टन का भंडारण हो चुका है। वहीं किसानों को अब तक 18471 करोड रुपए का भुगतान कर दिया गया जबकि 400 करोड़ रुपए का भुगतान जल्दी उन्हें किया जाना है।
ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और सैनिकों को बधाई
वहीं कैबिनेट की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूरे कैबिनेट की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा की कार्रवाई तकनीक के बेहतरीन उपयोग और तीव्र गति से की गई योजना का परिणाम है। यह भारत के बदलते नेतृत्व की क्षमता को दिखाता है। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के साथ-साथ रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी शुभकामनाएं भेजी है।
कई महत्वपूर्ण फैसले
इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं ।
- खेलो इंडिया यूथ गेम में मध्य प्रदेश के बेहतरीन प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई है। बता दे की खेलो इंडिया यूथ गेम में मध्य प्रदेश ने 9 स्वर्ण के अलावा 5 रजत और 10 कांस्य पदक सहित कुल 24 पदक अपने नाम करते हुए छठे स्थान को हासिल किया है।
- इसके अलावा जंगली हाथियों को बचाने के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया। हाथियों के जनजीवन को बचाने के लिए 47 करोड़ की योजना तैयार किए जाने का निर्णय लिया गया है।
- साथ ही बेंगलुरु और इंदौर में निवेश संवर्धन और औद्योगिक विकास के लिए होने वाले आयोजन के बारे में जानकारी दी गई है।14 तारीख को बेंगलुरु में अर्थ कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे जबकि 16 मई को इंदौर में रीजनल ग्रोथ कॉन्क्लेव टेक्सटाइल एक्सपो का आयोजन किया जाएगा।
- इसके अलावा ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज को लेकर महाराष्ट्र सरकार के साथ एमओयू हुआ है। इन दोनों राज्यों के बीच रोजगार सांस्कृतिक धार्मिक और ऐतिहासिक सहित व्यापारिक गतिविधि को इसे बढ़ावा मिलेगा और इसके लिए संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
20 मई को इंदौर के राजवाड़ा में अगली बैठक
मोहन सरकार की अगली बैठक 20 मई को इंदौर के राजवाड़ा में होगी। जिसमें विजन 2047 के लिए मंत्रिमंडल के सामने प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।