सीएम योगी आदित्यनाथ बने जनता के हमदर्द, लोगों की सुनी फरियाद, जल्द समाधान का दिया आश्वासन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 18, 2025

सोमवार को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों से पहुँचे लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएँ सुनीं।

मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार सबके जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि कमजोर वर्ग की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जनता दर्शन का आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर किया गया, जहाँ मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों से आए करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार सभी के साथ न्याय सुनिश्चित करेगी।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि उनका शीघ्र और संतोषजनक निस्तारण किया जाए। साथ ही उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

जनता दर्शन के दौरान एक महिला ने शिकायत की कि उसकी ज़मीन पर दबंगों ने कब्ज़ा कर लिया है। इस पर मुख्यमंत्री ने मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जनता दर्शन में इस बार भी कई लोग उपचार के लिए आर्थिक मदद की अपील लेकर पहुँचे, जिस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार इलाज हेतु पूरी सहायता प्रदान करेगी।