Indore News : सुमित्रा महाजन और मंत्री तोमर की अकेले चर्चा से राजनीति गरमाई

Share on:

इंदौर (Indore News) : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की इंदौर यात्रा राजनितिक चर्चा का सबब बन चुकी है। आपको बता दे की इंदौर यात्रा के दौरान मंत्री तोमर ने पहले कैलाश विजयवगीर्य से मुलाकात की और फिर  पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मिलने पहुंचे।

बताया जा रहा है मंत्री तोमर ने सुमित्रा महाजन से लगभग 45 मिनट एकांत में चर्चा की इतना ही नहीं वहां मौजूद नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ,पूर्व विधायक मनोज पटेल सुदशर्न गुप्ता को भी इस चर्चा के दौरान कमरे से बाहर किया गया. जिसके बाद से अकेले में हुई इस चर्चा ने राजनितिक सरगर्मी बढ़ाई।

वही इस चर्चा के बाद कयास यह भी लगाएं जा रहे है कि गुजरात में सत्ता परिवतर्न के ठीक बाद तोमर की प्रदेश के दो दिग्गज नेताओं से मुलाकात के आखिर क्या हैं मायने? क्या मोदी शाह की जोड़ी ने आगामी चुनावों को लेकर अभी से अपनी राज्य स्तरीय चौसर बिछाना शुरू कर दी है? तोमर की विजयवर्गीय से मुलाकात और सुमित्रा महाजन से मुलाकात के क्या है सियासी मायने समझने को अब सियासी पंडित हुए बेताब।