पुलिस ने किया होटल रेडीसन ब्लू का निरीक्षण, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु सुरक्षा के देखे इंतजाम

Shraddha Pancholi
Published on:

इन्दौर: इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) राजेश हिंगणकर द्वारा समय समय पर शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की चैकिंग व निरीक्षण करने आदि के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) रजत सकलेचा के मार्गदर्शन में आज पुलिस टीम द्वारा होटल रेडिसन ब्लू में पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

किसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु होटल में क्या सुरक्षा इंतजाम है, साथ ही वीआईपी, वीवीआईपी प्रवास के समय किसी अप्रिय स्थिति में होटल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्या प्लान व तैयारी है, उन सभी का निरीक्षण एसीपी (सुरक्षा) आनंद स्वरूप सोनी और उनकी टीम द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय होटल के सिक्योरिटी हेड जसवीर सिंह, असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियरिंग गजेंद्र सिंह सोलंकी थाना विजयनगर से सब इंस्पेक्टर संजय धुर्वे एवं होटल के सिक्योरिटी से संबंधित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Must Read- ईवी बिजनेस बढ़ाने के लिए कंपनी ने लिया फैसला,ओला के कर्मचारियों की नौकरी पर आया खतरा

एसीपी आनंद सोनी द्वारा होटल का फायर एग्जिट प्लान, इलेक्ट्रिक कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे, फ्लोर वाइस सेफ्टी प्लान, होटल का आउटर एरिया, बेसमेंट प्लान ,होटल में मॉक ड्रिल प्लान आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद करने हेतु निर्देश दिए गए। इस दौरान किसी अप्रिय स्थिति में किस प्रकार कार्रवाई की जाए तथा इन परिस्थितियों में क्या करें और क्या ना करें एवं सावधानियां रखें यह भी बताया गया।