मृत व्यक्ति पर पुलिस ने किया केस दर्ज, पति-पत्नी आत्महत्या कांड में हुआ खुलासा!

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर। मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित शहर इंदौर में हत्या व् आत्महत्या जैसी घटनाये सुनने में कोई हैरानी नहीं होती है। दरअसल आये दिन ऐसी घटनाओ से इस शहर को गुजरना पड़ता है। इंदौर के भंवरकुआं स्थित प्राइम होटल में 24 जुलाई को आत्महत्या कांड में एक चौकाने वाली खबर सामने आयी है। जहां इंदौर पुलिस ने मृत व्यक्ति को आरोपी बना दिया है इसको लेकर ही अब केस में आगे जाँच पड़ताल इंदौर पुलिस द्वारा की जाएगी।

दरअसल पूरा मामला इंदौर के भंवरकुआं स्थित प्राइम होटल का है। जहां एक दंपति के आत्महत्या किये जाने की खबर सामने आयी थी। अब इस मामले में भंवरकुआं पुलिस ने मृत पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है। मामले की जानकारी के मुताबिक पहले महिला ने फांसी लगाई थी। जिसके बाद पति ने उसे फंदे से उतार कर खुद आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक मृत महिला के परिवार के बयान के बाद पति को आरोपी बनाया गया है। हालाँकि इस मामले में वकील का कहना है कि पति-पत्नी दोनों की मौत हो चुकी है, इस कारण से पुलिस को आखिर में इस केस का खात्मा ही करना पड़ेगा।

मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया की रिंग रोड स्थित प्राइम होटल में राहुल वर्मा और नंदिनी सोलंकी वर्मा के सुसाइड मामले में पुलिस ने जांच के बाद धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में नंदिनी के भाई राहुल और माता-पिता के बयान के बाद कार्रवाई की गई है। गौरतलब है की व्यक्ति के मृत घोषित हो जाने के बाद अब केस फाइल करने से पुलिस क्या इस मामले और नई जानकारी जुटा सकती है।