Indore News: अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी पर पुलिस का एक्शन, जप्त किया 14 ग्राम ब्राउन शुगर

Share on:

इंदौर: पुलिस आयुक्त इंदौर नगर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थ पर नकेल कसने एवं उसमें लिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत निर्देशित किया गया है ।उक्त निर्देश के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस आयुक्त जोन 4 इंदौर राजेश कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -4 प्रशांत चौबे को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में सहायक पुलिस आयुक्त दिशेष अग्रवाल अनुभाग जूनी इन्दौर द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु दिए गए दिशा निर्देशानुसार थाना रावजी बाजार ने अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की तस्करी करने वाले एक बदमाश को पकड़ा गया हैं।

यह भी पढ़े – MP में स्कूल खोलने पर बोले CM शिवराज:एक्सपर्ट्स से बात करके ही फैसला लेंगे, दूसरे राज्यों पर भी नजर

दिनांक 29.01.2022 को रावजी बाजार पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति रावजी बाजार थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर सप्लाय कर रहा है सूचना पर विश्वास कर रावजी बजार पुलिस द्वारा बताये स्थान पर बीट मै लगे जवानो को साथ लेकर पहुँचा तीन नंबर स्कूल के सामने नाले का किनारे वाली गली जबरन कालोनी की तरफ आगे बढ़ा तो देखा कि मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति जिसने काला जैकिट व काला लोवर पहने है जो दुवला पतला है व रंग सावला है, जो पुलिस को देखकर घबरा गया व्यक्ति को घेराबंदी कर सतत निगाह में रखा कर पकड़ा तथा उस व्यक्ति से अपना नाम पता पूछते अपना नाम विनय उर्फ विनीत पिता मुकेश वर्मा उम्र 24 साल नि मरीमाता का बगीचा जबरन कालोनी इंदौर का रहना बताया। बाद पंचान के समक्ष आरोपी विनय उर्फ विनीत की तलाशी लेने पर 14 ग्राम ब्राउन शुगर मिलीं, जिसे जप्त किया गया जिसकी अंतराट्रीय कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रु है। आरोपी का अपराध स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम का होने से थाना पर अपराध धारा 8/21 का पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया

यह भी पढ़े – IND U19 Vs BAN U19: एक ऐसा गेंदबाज जिसने ध्वस्त कर दिए बांग्लादेशी टीम के अरमान

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बजार इन्दौर निरीक्षक प्रीतमसिंह ठाकुर ,उनि आनंद बसूनिया , प्रधान आर,प्र.आर 395 विजय तिवारी आर 676 धर्मेन्द्र पाठक आर 311सोनू कुशवाह आर 3709 जबरसिह आर.3745 योगेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।