पीएम की सुरक्षा में चूक: सुप्रीम कोर्ट ने दिया यात्रा रिकाॅर्ड को सुरक्षित रखने का आदेश

Share on:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में नया मोड़ आया है. दरअसल, इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री सचिव ने केंद्रीय गृहमंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है. सचिव ने गृहमंत्रालय को जानकारी देते हुए कहा है कि इस मामलें को लेकर पुलिस केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही सरकार ने इसकी जांच के लिए एक समिति भी बनाई है.

मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि, “इस समिति की अगुवाई सचिव (सुरक्षा) सुधीर कुमार सक्सेना करेंगे. साथ ही दल में IB के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह और SPG-IG एस सुरेश होंगे.”

पंजाब सरकार ने सुनवाई के दौरान कहा कि, “सोमवार तक जांच रिकॉर्ड और सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज किसी भी जांच कमेटी को ना मिलें इसके आदेश दिए जाएं. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को यात्रा संबंधी रिकॉर्ड सुरक्षित करने के आदेश दिए.”