नई दिल्ली। बीते दिन कुन्नूर में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सभी 13 मृतकों के पार्थिव शरीर को विमान से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया। एयरपोर्ट पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सभी को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, एनएसए डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी पालम एयरबेस पहुंचे। साथ ही दुर्घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
ALSO READ: श्रम विभाग ने दी जानकारी: बालश्रम करवाने वालों पर होगी बड़ी कार्यवाही
आपको बता दे कि, जनरल रावत का अंतिम संस्कार दिल्ली में कल यानी शुक्रवार को होगा। वहीं, सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार कल दिल्ली कैंट में शाम 7.15 बजे किया जाएगा। वहीं आम जनता सीडीएस कारज मार्ग स्थित आवास पर कल सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे सकती है। बता दें कि, सैन्यकर्मी दोपहर 12.30-13.30 बजे के बीच सम्मान दे सकते हैं। इसके बाद पार्थिव शरीर को दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।