PM Modi Ahmedabad Live: मोदी ने किया खेल महाकुंभ का उद्धघाटन, कहा देश की युवाशक्ति पर पूरा भरोसा

Piru lal kumbhkaar
Published on:

PM Modi Ahmedabad Live: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने गुजरात के अहमदाबाद खेल महाकुंभ(Khel Mahakumbh in Ahmedabad) का उद्धघाटन किया। ये आयोजन सरदार पटेल स्टेडियम में चल रहा हैं। जिसमें प्रधानमंत्री ने गुजरात के युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा हैं कि मेरे सामने युवा जोश का सागर मौजूद हैं। गुजरात के नौजवान आसमान छूने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ये आयोजन गुजरात की शक्ति का महाकुंभ हैं लेकिन इसका आयोजन दो साल बाद हो रहा हैं।

must read: IND vs SL 2nd Pink Ball Test: IND की पहली पारी 252 पर ढेर, अय्यर के बल्ले से हुई रनों की बौछार

मोदी ने कहा कि हर खेल में हमारे युवा आज कमाल कर रहे है। खेल महाकुंभ पर उन्होंने कहा कि मेरे सपने का बीज आज वटवृक्ष बना हैं। जहाँ वैश्विक खेलों में भारतीय अपना जलवा बिखेर रहे है, वहीं खिलाड़ियों को सरकार भी मदद दे रही है। PM ने कहा कि टोक्यो ओलम्पिक में पहली बार भारत ने 7 मैडल जीते है।

खिलाडी देश का परचम दुनिया में लहरा रहे है। उन्होंने कहा कि न हिन्दुस्तान रुकने वाला है न हिन्दुस्तान थकने वाला है मुझे मेरे देश की युवाशक्ति पर पूरा भरोसा है।