मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लॉकडाउन का नाम बदल दिया है और कोरोना कर्फ्यू किया है. लेकिन आवश्यक सेवाओं के अलावा तो सभी बंद वैसे ही रहेगा और 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू इंदौर और देवास में रहेगा. रोजीरोटी, कामधंधे, व्यापार, खेल गतिविधियाँ, अधिकतर कार्यालय बंद रहेंगे। आवश्यक सुविधाओं के लिए भी सुबह 7 से 10 बजे तक की ही छूट दी गई है.
वहीं अब इंदौर जिले के सभी पेट्रोल पंप सुबह 7:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुले रहेंगे। कल किए गए आदेश को एडीएम अभय बेडेकर द्वारा संशोधित कर नया आदेश जारी किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11 अप्रैल को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित मध्यप्रदेश में नए संक्रमित बढे है. इंदौर में लगातार तीसरे दिन 900 के पार संक्रमित सामने आए हैं. 11अप्रैल को सबसे अधिक 923 नए पोसिटिव केस आए हैं. वहीं 6 लोगों की जान भी गई है.