नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में इनदिनों उथल पुथल चल रही है, जिसके कारण ग्राहकों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसी के चलते, सोना-चांदी के दाम में आज फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। वही, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव के बारे में जानकारी सांझा की। साथ ही आज अमेरिकी बाजार थौंक्सगिविंग के अवसर पर बंद है।
इसी के चलते गुरुवार को चांदी के दामों में भी बढ़त ही देखने को मिली। आज चांदी 28 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़कर 59,513 रुपये पर पहुंच गई है। बता दे कि, बुधवार को कारोबारी सत्र के बाद यह 59,485 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतररारष्ट्रीय बाजार में यह 23.42 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।
वही, गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 17 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त देखने को मिली, जिसके बाद अब 10 ग्राम सोने का भाव 48,257 रुपये पर पहुंच गया है। इसके पहले बुधवार को भी इसमें बढ़त देखने को मिली और कारोबारी सत्र के अंत में यह 48,240 रुपये पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अंतिम कारोबारी सत्र में यह 1,815 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था।
वही, एचडीएफसी सिक्योरिटी के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि, निवेशकों की ओर से खरीदारी का असर सोने की कीमतों पर पड़ा। साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के व्हाइट हाउस में कामकाज शुरू करने से प्रोत्साहन पैकेज को लेकर बढ़ी उम्मीदों के कारण कीमती धातुओं की कीमतों में इजाफा हुआ।