लंबे समय से रुकी हुई ललितपुर-सतना-रीवा-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना को इस बार केंद्र सरकार ने बजट से बड़ा समर्थन दिया है। रेलवे की हाल ही में जारी पिंक बुक में इस परियोजना के लिए 1,713 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह राशि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 913 करोड़ रुपए अधिक है, जिससे निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
परियोजना की लंबाई और अनुमानित लागत
करीब 541 किलोमीटर लंबी इस नई रेल लाइन की कुल अनुमानित लागत लगभग 3,900 करोड़ रुपए आंकी गई है। परियोजना पूरी होने पर बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र को सीधा रेल संपर्क मिलेगा। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि खनिज संपदा और औद्योगिक मालवाहन के लिए भी नया मार्ग उपलब्ध होगा। जमीन अधिग्रहण और वन स्वीकृति जैसी प्रक्रिया में समय लगा, लेकिन हाल के वर्षों में इसमें महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
रेल लाइन से गुजरने वाले जिले
यह परियोजना ललितपुर, पन्ना, सतना, रीवा और सिंगरौली जिलों से होकर गुजरेगी। क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से यह परियोजना बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आवंटित धनराशि का उपयोग अधोसंरचना के निर्माण, भूमि अधिग्रहण और रेल कार्य को तेज करने के लिए किया जाएगा।
निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति
फिलहाल सतना-पन्ना सेक्शन के 73 किलोमीटर में काम तेजी से चल रहा है। इसमें दस सेक्शन में 26 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। रीवा-सीधी सेक्शन में गोविंदगढ़ से आगे तक निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है। परियोजना पूरी होने पर रीवा, सतना और सिंगरौली जिलों से दिल्ली व अन्य महानगरों तक सीधी कनेक्टिविटी संभव हो सकेगी।
कुल अनुमानित लागत और वित्तीय प्रावधान
ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना की कुल अनुमानित लागत लगभग 8,914 करोड़ रुपए है। वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 में इस परियोजना के लिए लगभग 700 करोड़ रुपए सालाना आवंटित किए गए थे। 2023-24 में 300 करोड़ रुपए जारी किए गए थे। सतना-रीवा रेल दोहरीकरण का काम पिछले दो साल से बंद था, इसलिए इस बार अलग से राशि जारी नहीं की गई।