अस्पतालों में कल से शुरू होगा यह खास अभियान, सीएम ने जारी किया निर्देश, जनप्रतिनिधि-आमजनों की भी रहेगी भागीदारी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 17, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और प्रमुख जिला चिकित्सालयों में 17 सितम्बर से ‘सेवा पर्व’ और ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत व्यापक सफाई अभियान चलाया जाए। इस अभियान में कचरे और अनुपयोगी सामग्री को हटाना प्राथमिकता होगी। साथ ही, सेवा पर्व को सफल बनाने के लिए प्रदेश की सामाजिक संस्थाओं से सहयोग की भी अपील की गई है।

अभियान में आमजनों को भी जोड़ने पर जोर


मुख्यमंत्री ने साफ-सफाई अभियान में आमजन, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा जताई है। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि रोगी कल्याण समितियों को सशक्त बनाकर अभियान में जनता की सहभागिता सुनिश्चित करें।

मंत्री-विधायक की निगरानी में चलेगा अभियान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और संभागीय आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि वे सफाई अभियान की निगरानी और निरीक्षण सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्होंने मंत्रियों, सांसदों और विधायकों से भी अपील की है कि वे अभियान का निरीक्षण कर आमजन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करें।

नारी स्वास्थ्य सुधार से मजबूत होंगे परिवार

मुख्यमंत्री ने ‘सेवा पर्व’ को नई दिशा देते हुए अस्पतालों में सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ अभियान भी संचालित होगा। इसके तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विभिन्न रोगों की जांच के साथ-साथ आमजन को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी प्रदान की जाएगी।