सीएम मोहन यादव की बड़ी कार्रवाई, कई बड़े अधिकारीयों को किया निलंबित, जानें वजह

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 17, 2025

मध्यप्रदेश में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हटा दिया गया है। इंदौर के यातायात पुलिस उपायुक्त समेत कई अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया गया, इसका ऐलान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया। सोमवार को इंदौर में हुए ट्रक हादसे के बाद मंगलवार को जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। सीएम ने हादसे में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

इंदौर में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू हो गया, जिससे कई लोग और वाहन प्रभावित हुए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हुए। हादसा ट्रक नंबर MP09 ZP 4069 के कारण हुआ। टक्कर के बाद एक बाइक ट्रक में फंस गई और लगातार घिसटने से ब्लास्ट हुआ, जिससे ट्रक में आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया।

घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को इंदौर पहुंचे और अस्पताल जाकर हादसे में घायल लोगों का हालचाल जाना। इसके बाद उन्होंने यातायात पुलिस उपायुक्त अरविंद तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश सिंह, ASI प्रेम सिंह, सूबेदार चंद्रेश मरावी, निरीक्षक दीपक यादव और ड्यूटी पर तैनात सभी चार कॉन्स्टेबलों को निलंबित कर दिया।