नई दिल्ली : किसान आंदोलन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और साथ में सरकार की मुश्किलें भी बढ़ाता ही जा रहा है. किसानों ने सरकार के साथ 5 दिसंबर को हुई आख़िरी बैठक के बाद 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया था. भारत बंद में अब महज कुछ घंटों का समय शेष रह गया है. अब तक कई विपक्षी पार्टियां भी इस पर अपना खुलकर समर्थन दे चुकी है. किसानों के मुद्दे को लेकर सियासत में बयानबाजियां अपने चरम पर है. तो आइए आखिर जानते हैं अब तक कौन सी पार्टी किसान आंदोलन और भारत बंद का समर्थन कर चुकी है.
1.कांग्रेस
2.माकपा
3.डीएमके
4.सीपीआई
5.राजद
- एनसीपी
7.जेएमएम
8.सपा - शिवसेना
10.अकाली दल
11.भाकपा-माले - गुपकार गठबंधन
13.टीएमसी
14.टीआरएस
15.एआईएमआईएम - आम आदमी पार्टी
- पीडब्ल्यूपी
- बीवीए
- आरएसपी
- एफबी
- एसयूसीआई (सी)
- स्वराज इंडिया
23.जेडीएस - बसपा
सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम…
किसान नेताओं ने भारत बंद के संबंध में आज शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों ने एलान किया कि मंगलवार सुबह 8 बजे से दोपहर तीन बजे तक वे चक्का जाम करेंगे. वहीं किसान नेताओं ने यह भी बताया कि पंजाब और हरियाणा की सभी मंडियां भी इस दौरान बंद रहेगी.
भाजपा शासित राज्यों में भारत बंद नहीं…
विपक्ष जहां किसान आंदोलन और भारत बंद की आड़ में मोदी सरकार को घेरने में लगा हुआ है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी भी विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भाजपा शासित प्रदेशों की सरकार ने यह साफ़ कर दिया है कि उनके राज्यों में भारत बंद नहीं होगा. गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने कहा है कि जबरदस्ती बंद करवाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी.