PA सुनील ने नशीला पदार्थ खिलाकर सोनाली फोगाट के साथ रेप करने के बाद की हत्या, भाई रिंकू ने लगाए आरोप

Pinal Patidar
Published on:

हरियाणा में फतेहाबाद जिले के भूथनकलां गांव में रहने वाले सोनाली के छोटे भाई रिंकू ढाका ने अपनी बहन के PA सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर पर सोनाली के खाने में नशीला पदार्थ देकर उससे दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सोनाली की संपत्ति हड़पने व राजनीतिक षड्यंत्र रचते हुए हत्या करने की बात भी कही गई है। इस बारे में रिंकू ने एक लिखित शिकायत गोवा पुलिस को देकर कार्रवाई करने की मांग की है। भूथनकलां सोनाली का पैतृक गांव उनके माता-पिता, दोनों भाई और भाभियां इसी गांव में रहती हैं।

रिंकू ढाका ने बताया कि उनकी बहन सोनाली फोगाट की शादी हिसार में हुई थी। कुछ साल पहले जीजा संजय फोगाट का देहांत हो गया। इसके बाद सोनाली भाजपा में शामिल हुईं और राजनीति के साथ अपने करियर में बिजी रही। 2019 चुनाव के दौरान रोहतक निवासी सुधीर सांगवान व भिवानी निवासी सुखविंदर कार्यकर्ता के रूप में आए और सोनाली से जुड़ गए। सुधीर व सुखविंदर ने सोनाली को विश्वास में ले लिया और सुधीर सोनाली के PA के रूप में काम करने लगा। शिकायतकर्ता रिंकू के अनुसार 2021 में सोनाली के घर चोरी हुई, वह भी सुधीर ने ही करवाई थी। इसके बाद कुक व अन्य स्टाफ को हटा दिया गया और खाने की व्यवस्था सुधीर करने लगा। आरोप है कि सोनाली ने खुद उन्हें बताया था कि सुधीर ने उसे खीर खिलाई, जिसके बाद उनके हाथ-पैर कांपने लगे और काम करना बंद कर दिया।

Also Read: सोनाली फोगाट की मौत की साजिश, परिवार मांग कर रहा है सीबीआई जांच

सुधीर ने 3 साल पहले भी सोनाली के साथ किया था रेप

रिंकू ने बताया कि सारे लेन-देन व कागजी कार्रवाई सुधीर करता था। अभी 22 अगस्त को सोनाली ने अपने छोटे जीजा अमन को फोन करके बताया था कि सुधीर ने उसे खाने में कुछ खिला दिया है, जिससे उसे बेचैनी हो रही है। सुधीर ने तीन साल पहले हिसार स्थित घर पर उसे नशीला पदार्थ खाने में मिलाकर खिलाया और दुष्कर्म किया। उसने इसका वीडियो भी बना लिया था। उसी वीडियो को दिखाकर वह सोनाली को ब्लैकमेल करके बार-बार दुष्कर्म करता रहा।

सोनाली के घर की चाबियाँ, प्रॉपर्टी के कागज और एटीएम कार्ड सुधीर अपने पास रखता था

सुधीर सोनाली को उसका राजनीतिक व फिल्मी करियर खत्म करने की धमकी देता था। उसके दोनों फोन, प्रॉपर्टी के कागज, ATM कार्ड, घर की चाबियां सुधीर अपने पास रखता था। शिकायतकर्ता के अनुसार सोनाली ने कहा था कि सुधीर अपने दोस्त सुखविंदर के साथ मिलकर कुछ भी गलत कर सकता है, इसके बाद फोन काट दिया और सुबह सुधीर ने उन्हें बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सोनाली का निधन हो गया।

दोस्त सुखविंदर के साथ मिलकर सुधीर ने सोनाली की हत्या का बनाया षड़यंत्र

रिंकू ने बताया कि जब परिजन गोवा पहुंचे तो पता चला कि वहां कोई शूटिंग नहीं हो रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सुधीर ने सोनाली की संपत्ति हड़पने के लिए और राजनीतिक षड्यंत्र रचते हुए दोस्त सुखविंदर के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। उसी ने सोनाली की मौत की खबर परिजनों को दी थी। उसके बाद जब कॉल किया गया तो सुधीर ने फोन नहीं उठाया। उसने अपना और सोनाली का फोन बंद कर दिया था।

सोनाली की बेटी ने माँ के लिए माँगा न्याय

सोनाली फोगाट की मौत के बाद उनकी इकलौती बेटी यशोधरा बुधवार को पहली बार कैमरे के सामने आई। अपनी मां के हिसार स्थित फार्म हाउस पर मौसी रेमन फोगाट के साथ मौजूद 15 वर्षीय यशोधरा ने नम आंखों के साथ सरकार से अपील की कि उसकी मां के गुनहगारों को पकड़ा जाए। यशोधरा ने कहा कि इस मामले की तह तक जांच करवाकर उसकी मां को इंसाफ दिलाना चाहिए। जिन लोगों ने भी उसकी मां की जान ली है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

गोवा पुलिस के अनुसार, सोनाली फोगाट की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है। जब उनका शव बरामद किया गया था तब उनके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नही पाए गए थे। सोमवार की रात सोनाली अंजुना के ‘Curlies’ रेस्टोरेंट में थीं। इसी दौरान उन्हें बैचेनी महसूस हुई तो इसके बाद अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में लाया गया था। यहां उनका निधन हो गया।

वहीँ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कहा है कि सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े केस की गोवा पुलिस गहनता से जांच कर रही है। गोवा के DGP खुद इस केस की मॉनिटिरंग कर रहे हैं।